मेरी बातों से करंट लगता है, तब झटके में विपक्षी देते हैं गालियां: पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी

महाराष्‍ट्र के डिंडोरी में आयोजित जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपके इस स्नेह के कारण अच्छे-अच्छों को घबराहट हो रही होगी। उनका BP बढ़ गया होगा। मैं तो भ्रष्टाचार, वंशवाद, विकास की बात करता हूं, लेकिन मेरी इन बातों से कुछ लोगों को करंट लगता है और फिर उनके मुंह से गालियां निकलने लगती हैं। चुनाव में तो गाली देना और बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें: राफेल डील पर चौकीदार को चोर कहने वाले राहुल गांधी ने मानी अपनी गलती

उन्होंने कहा कि पहले 2 चरण के मतदान के बाद देशभर से जो संदेश आ रहे हैं। उससे इनको अपनी जमीन खिसकती नजर आ रही है।

पीएम ने कहा कि साल 2014 में महायुति NDA की एक मजबूत सरकार बनाने में आप सभी का बहुत बड़ा योगदान रहा है। आपके आशीर्वाद का ही असर है कि आज दुनिया भर में भारत की साख नई ऊंचाई पर पहुंची है। अब कोई भी भारत को आंख उठाकर देखने से पहले 100 बार सोचता है।

आतंकवाद पर उन्होंने कहा कि आज हर आतंकी को पता है कि अगर देश के किसी हिस्से में बम धमाका किया, तो ये मोदी है, ये उन्हें पाताल में भी खोजकर सज़ा देगा, उन्हें खत्म करेगा।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने देश के विकास को दो पटरियों पर एक साथ चलाया है। एक तरफ सामान्य मानवी के जीवन स्तर को ऊपर उठाना और दूसरी तरफ 21वीं सदी के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करना।

एक तरफ हम देश के हर गरीब परिवार के लिए प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित कर रहे हैं। दूसरी तरफ हर 3 संसदीय क्षेत्रों के बीच एक मेडिकल कॉलेज और गांवों में डेढ़ लाख से अधिक आधुनिक स्वास्थ्य केंद्र बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने दिल्ली की छह सीटों पर उतारे प्रत्याशी, नई जगह से लड़ेंगी शीला

हम तेज गति से गांव-गांव में सड़के बना रहे हैं और हर घर को रोशन करने के लिए मुफ्त बिजली दे रहे हैं। एक तरफ हमने गरीबों के बैंक खाते खुलवाए, वहीं बैंक के दरवाजे गरीबों, किसानों के लिए खोल दिये हैं।

एक तरफ हम भारतमाला और सागरमाला के माध्यम से दोगुनी रफ्तार से हाईवे बना रहे हैं, वहीं नासिक जैसे शहरों के लिए उड़ान योजना के माध्यम से एयर कनेक्टिविटी भी बढ़ा रहे हैं।

आदिवासी बच्चों की पढ़ाई के लिए देशभर में एकलव्य मॉडल स्कूल खोले जा रहे हैं। आदिवासी युवाओं के खेल कौशल को निखारने के लिए आदिवासी क्षेत्रों में खेल से जुड़ी सुविधाएं स्थापित की जा रही हैं।

अपने अन्नदाताओं के लिए हमारी सरकार ने बीज से बाजार से मजबूत व्यवस्था बनाई है। 22 फसलों की लागत का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने का वादा हमने पूरा किया है।

बकौल पीएम मोदी, ‘23 मई को जब फिर एक बार मोदी सरकार आएगी, तो महाराष्ट्र के सभी किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जाएगा।’

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा फसलों की स्टोरेज क्षमता को बढ़ाने का भी प्रयास किया जा रहा है। प्याज का एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए हमारी सरकार ने एक्सपोर्ट इंसेंटिव को भी बढ़ाकर दोगुना कर दिया है। हमारी सरकार बिचौलियों के राज को खत्म करने के लिए काम कर रही है।

Previous articleराफेल डील पर चौकीदार को चोर कहने वाले राहुल गांधी ने मानी अपनी गलती
Next articleबीजेपी के रोड शो में दिखीं सपना चौधरी, बोलीं- निभा रही रिश्‍ता