नई दिल्ली। दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरी झंडी दिखाकर वाराणसी के लिए रवाना किया। सभी लोगों की बात मानें तो अटकलें यहीं लगाई जा रही थी कि जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले के चलते प्रधानमंत्री मोदी अपने सारे कार्यक्रम रद्द करेंगे। लेकिन ठीक इसके विपरीत दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली हाई स्पीड ट्रेन भारत एक्सप्रेस को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह भी पढ़ें: Pulwama Attack: हर आम जन की आवाज, आखिर जवानों की शहादत कब तक
बता दें कि दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे एक्सप्रेस 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ कर देश की सबसे तेज ट्रेन होने का तमगा हासिल कर चुकी है। पीएम मोदी ने ट्रेन 18 की लॉन्चिंग बिना किसी रूकावट के शिरकत की और साथी फुल वाला आतंकी हमले पर बयान देते हुए कहा कि हमले के गुनहगारों और उनके मददगारओं को भारी कीमत चुकाने के प्रति आगाह किया।
यह भी पढ़ें: पुलवामा हमला : CCS की बैठक में बड़ा फैसला, पाकिस्तान से वापस लिया गया MFN का दर्जा
अपनी बात के दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर सीधा निशाना साधा और हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। ज्ञात सूत्रों से भी प्राप्त होता है कि वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से सुबह 6:00 बजे चलेगी और दोपहर 2:00 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन ठीक उसी दिन वाराणसी से दोपहर 3:00 बजे चलकर रात 11:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी एक्सप्रेस सप्ताह में 5 दिन चलेगी।