PM Narendra Modi Birthday: नरेंद्र मोदी का आज अवतरण दिवस , चार महत्वपूर्ण इवेंट्स को करेंगे संबोधित

PM Narendra Modi Birthday: नरेंद्र मोदी का आज अवतरण दिवस , चार महत्वपूर्ण इवेंट्स को करेंगे संबोधित

देश के पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार यानी आज 72 साल के हो जाएंगे। अपने अवतरण दिवस  पर नरेंद्र मोदी चार महत्वपूर्ण आयोजनों को संबोधित करेंगे। सबसे पूर्व प्रधानमंत्री शनिवार को ही नामीबिया से 8 चीतों के हिंदुस्तान आने के मौके पर देश के नाम अपना संबोधन देंगे ।

इसके अतिरिक्त मोदी तीन महत्वपूर्ण इवेंट्स को भी संबोधित करेंगे। आज ही भारतीय जनता पार्टी सेवा अभियान पखवाड़ा का आगाज करेगी। अपने जन्मदिवस पर प्रधानमंत्री  सबसे पूर्व 70 वर्ष पहले विलुप्त घोषित कर दिए गए चीते को हिंदुस्तान लाए जाने के मौके  पर भारत को संबोधित करेंगे।

आपको बता दें कि नामीबिया से आठ चीते शनिवार यानी आज ही कुनो राष्ट्रीय उद्यान लाए जा रहे हैं। इन्हें खुद नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ेंगे। इस मुद्दे पर देश के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी वन्यजीव और पर्यावरण की सुरक्षा पर अपनी बात रखेंगे।

देश के नाम संबोधन के पश्चात नरेंद्र मोदी एमपी में स्वयं सहायता समूहों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। फिर विश्वकर्मा पूजा के मौके पर ITI के छात्रों के पहले दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करेंगे। इस प्रोग्राम में लगभग 40 लाख छात्र हिस्सा लेंगे। इसी दिन शाम में प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय लॉजिस्टिक स्कीम  का भी शुभारंभ करते हुए अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।

Previous articleतेलंगाना मुक्ति दिवस के अवसर पर अमित शाह ने हैदराबाद में आयोजन की शुरुआत की ,परेड मैदान पहुंच दी भावभीनी श्रद्धांजलि
Next articleHydrogen Train: आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन का होगा शुभारंभ,रेल मंत्री ने दी जानकारी