पीएम मोदी का ममता पर वार, बंगाल के विकास में ब्रेकर हैं दीदी

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि काफी अड़चनों के बाद भी आपका ये चौकीदार पश्चिम बंगाल के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहा है। आपका ये चायवाला, यहां के चाय बागानों में काम करने वालों के लिए भी पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में एक स्पीड ब्रेकर है, जिसका नाम ‘दीदी’ है। दीदी आपके विकास की स्पीड ब्रेकर है।

मोदी ने कहा कि बालाकोट में बदला लेकर जब हमारे जवान वापस आए, तो रोना किसी को था और रो कोई और रहा था। दर्द इस्लामाबाद और रावलपिंडी में होना चाहिए था। लेकिन दर्द यहां कोलकाता में बैठी दीदी को हो रहा था। इन्होने कहा कि मोदी ने ये क्यों किया ? मोदी सबूत दे।

कांग्रेस के घोषणापत्र में AFSPA हटाने के वादे पर पीएम मोदी ने कहा कि AFSPA देश के सैनिकों के लिए सुरक्षा कवच है। जिससे वो निर्भय होकर देश की सुरक्षा के लिए कोई भी कदम उठा सकते हैं। लेकिन कांग्रेस इसे सेना से छीन लेना चाहती है। आप आश्वस्त रहिये ये मोदी है, एक भी घुसपैठिये को छोड़ने वाला नहीं है।

उन्होंने कहा कि जो लोग TMC के payroll पर यहां गुंडागर्दी कर रहे हैं। उन्हें मैं चेतावनी देना चाहता हूं कि वो ये सब छोड़ दें, वरना भाजपा की सरकार आते ही उन्हें ठीक कर दिया जायेगा। इस चुनाव में एक तरफ आपका चौकीदार है और दूसरी तरफ केवल दागदार ही दागदार।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles