पीएम मोदी का संकेत, रेप के दोषी नारायण साईं को मिलेगी फांसी

मध्‍य प्रदेश के सीधी में चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ऐसा बोल गए, जिससे लगा की रेप के दोषी करार दिए गए आसाराम के बेटे नारायण साईं को फांसी की सजा मिलेगी। उन्होंने कहा कि आपके चौकीदार ने बलात्कार जैसे जघन्य अपराध के लिए फांसी की सजा का प्रावधान किया है। आपके इस चौकीदार को भारत की बेटियों पर पूरा विश्वास है। इसलिए पहली बार देश की रक्षा सुरक्षा के अग्रिम मोर्चे पर बेटियों को तैनात करने का फैसला लिया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की युवाओं से अपील

वाराणसी में नामांकन दाखिल करने के बाद यह पीएम नरेंद्र मोदी की पहली रैली थी। उन्होंने कहा, ‘युवा बेटा-बेटी जो पहली बार लोकसभा चुनाव में अपना वोट डाल रहे हैं, वो 20वीं सदी की सोच के साथ जाने को तैयार नहीं। वो 21वीं सदी के सपनों को साकार करने वाला भारत चाहते हैं।’

उन्होंने विपक्षी कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का वादा था बिजली का बिल कम करने का और इसका तरीका उसने निकाला कि आप लोगों के घर में बिजली की सप्लाई ही कम कर दी। उन्होंन कहा कि कांग्रेस कहती है कि कश्मीर से सेना को हटा देंगे। जवानों को मिला विशेष अधिकार हटा देंगे। देशद्रोह का कानून हटा देंगे। क्या ऐसी कांग्रेस आतंकवादी खत्म कर सकती है?

पीएम ने कहा कि कभी-कभी ट्रेलर देखकर पता लगता है कि फिल्म कैसी होगी। मध्य प्रदेश सरकार, कांग्रेस कल्चर का ट्रेलर दिखा रहा है। 6 महीने पहले ही तो इन्हें सत्ता मिली है, उसके बावजूद वो अपनी आदत से निकल नहीं पा रहे।

उन्होंने कमलनाथ सरकार पर वार करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में किसानों की कर्जमाफी का वादा कांग्रेस ने किया था, पर क्या कर्ज माफ हुआ? लेकिन देश में घूम-घूमकर कह रहे हैं कि कर्ज माफ कर दिया। कांग्रेस की इतना झूठ बोलने की आदत है कि मैं तो हैरान हूं। दिल्ली से लेकर भोपाल तक कांग्रेस में भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार है। लेकिन आपका ये चौकीदार चौकन्ना है। नामदार हों या उनके रागदरबारी, कोई नहीं बचेगा।

उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों के लिए, प्रसूता माता के पोषक आहार के लिए चौकीदार की सरकार दिल्ली से पैसे भेजती है। लेकिन चौकीदार ने जो पैसा भेजा, वो पैसा चौकीदार के रहते हुए भी मध्य प्रदेश में चोरी हो गए और यहां के लोगों ने तुगलक रोड चुनावी घोटाला कर दिया।

कांग्रेस गरीबों, किसानों के नाम पर घोषणा करती है, योजनाएं बनाती है और उसी पैसे से घोटाला करती रहती है। इनकम टैक्स की रेड के बाद कांग्रेस के लोग कहते हैं, हम तो नेता हैं हमारे यहाँ क्यों रेड कर रहे हो। अरे, देश का कानून सबके लिए समान होता है। अगर मोदी गलती करता है, तो मोदी के घर भी इनकम टैक्स ने रेड करनी चाहिए, सबके लिए कानून समान होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आज देश में प्रधानमंत्री बनने के लिए बहुत लंबी कतार लगी है। कर्नाटक में जो 8 सीट पर लड़ रहे हैं वो भी कहते हैं वो प्रधानमंत्री बन सकते हैं। इसमें से कोई 20 सीट, 40 सीट लड़ने वाला कहता है कि प्रधानमंत्री बन सकते हैं। ये सब टेलर के यहां कपड़े तैयार करके बैठे हैं।

उन्होंने कहा कि देश के लोगों का जीवन सुधरे, गरीबी कम हो, किसान की दिक्कतें कम हों, ये कांग्रेस कभी नहीं चाहती। कांग्रेस ने कर्जमाफी तो नहीं की, मोदी सरकार जो आपके खाते में पैसा जमा करना चाहती है, उसको भी ये भ्रष्ट सरकार रोक रही है। किसान की दिक्कतें कम हो, ये कांग्रेस कभी नहीं चाहती।

पीएम मोदी ने कहा कि अब देश का हर चौकीदार जाग चुका है और नए भारत के सपने का साथ आगे बढ़ रहा है। देश ने कमजोर और मजबूर सरकार बनाने के सारे मंसूबों पर पानी फेर दिया है। उन्होंने कहा कि सीधी सहित ये पूरा क्षेत्र तो पावर हब रहा है, बिजली के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट यहां पर हैं। आपका ये चौकीदार जो सौर ऊर्जा पर बल दे रहा है, पूरी दुनिया में सौर ऊर्जा के लिए हम जो अभियान चला रहे हैं। उसका एक अहम सेंटर हमारा ये क्षेत्र होने वाला है।

पीएम ने कहा कि किसानों को सीधी मदद के अलावा हम सिंचाई और भंडारण की भी एक मजबूत व्यवस्था खड़ी कर रहे हैं। आने वाले पांच वर्षों में ग्राम भंडारण योजना बनाने वाले हैं। गांव के पास ही भंडारण की उचित व्यवस्था किसानों को मिले। जनधन से वनधन तक, आदिवासी बहन-भाइयों की पूरी चिंता ये चौकीदार कर रहा है। दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का लाभ देश के गांव-गांव में देखने को मिल रहा है।

पीएम ने जनता से वोट की अपील करते हुए कहा कि आतंकवादियों को खत्म करेगा आपका एक वोट, ये आपके एक वोट की ताकत है। कमल के निशान पर आप बटन दबाओगे, तो आप विश्वास करना कि आप आतंकवादियों को मारने की तैयारी कर रहे हो।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles