नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केरल के पलक्कड़ में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कई अहम मुद्दों पर बात की। प्रधानमंत्री ने कहा, यह चुनाव भारत के भविष्य के लिए निर्णय लेने के लिए है। यह चुनाव आपके उज्ज्वल भविष्य की गारंटी के लिए है। केरल के लोगों ने देखा है कि कैसे एनडीए ने भारत के कद को बढ़ाने के लिए काम किया है। मोदी बोले आज जब कोई भारतीय विदेश जाता है तो उसे सम्मान से देखा जाता है। आज का भारत युद्ध ग्रस्त देशों में फंसे अपने लोगों को बचाने की ताकत रखता है। मोदी बोले कोरोना में हमने स्वदेशी वैक्सीन बनाई और अन्य देशों की भी मदद की। पिछले 10 वर्षों का काम सिर्फ एक ट्रेलर है, अभी तो बहुत कुछ करना है।
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: Here's what PM Modi (@narendramodi) said in a public rally in Kerala's Alathur.
"This election is to take decision for the future of India. It is for guarantee of your bright future. Kerala people have seen how NDA has worked to boost the… pic.twitter.com/YHmb638aRk
— Press Trust of India (@PTI_News) April 15, 2024
पीएम ने इस दौरान केरल के लोगों से लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) पार्टियों से सावधान रहने की अपील की। पीएम ने कहा कि केरल में, कांग्रेस भले ही वामपंथियों को ‘आतंकवादी’ कहती है, लेकिन दिल्ली में, कांग्रेस और वामपंथी एक साथ बैठते हैं, एक ही खाली में खाते हैं और चुनाव के लिए रणनीति बनाते हैं। लेफ्ट के लोग कांग्रेस से परिवादवाद के फायदे पर ज्ञान ले रहे हैं। ये लोग इंडी गठबंधन बनाकर साथ आए हैं क्योंकि ये जानते हैं कि मोदी इनके लूट के ठिकानों को ठप कर रहा है। इसलिए चाहे लेफ्ट हो या कांग्रेस सबके निशाने पर मोदी ही है। पीएम बोले, मैं आपको गारंटी देता हूं कि बीजेपी एनडीए को दिया गया एक-एक वोट गरीब के एक-एक पैसे का हिसाब करेगा।
#WATCH | Kerala: During a public rally in Palakkad, PM Modi says "Beware of LDF and UDF. In Kerala, Congress calls the Left people 'terrorists'. But in Delhi, they sit together, eat together and make strategies for elections…" pic.twitter.com/77tPyQbcOf
— ANI (@ANI) April 15, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार के पिछले कार्यकाल में जल जीवन मिशन के तहत, केरल में 36 लाख से अधिक नल से जल कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। लेकिन मुझे दु:ख है कि पूरे देश में जिस गति से जल जीवन जल मिशन चलाया गया है केरल सरकार यहां इतना कुछ होने नहीं दे रही है। वे भ्रष्टाचार करना चाह रहे हैं, इसलिए आज भी केरल में घरों में पीने के पानी का संकट है। मैं आपको गारंटी देता हूं कि मैं केरल के हर घर में नल से जल पहुंचाना चाहता हूं।