PM मोदी का कांग्रेस पर निशाना, कहा-उनकी सरकार में बिचौलिए खा जाते थे गरीब का पैसा

PM मोदी का कांग्रेस पर निशाना, कहा-उनकी सरकार में बिचौलिए खा जाते थे गरीब का पैसा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देवभूमि उत्तराखंड की योगनगरी कहे जाने वाले ऋषिकेश पहुंचे जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने अपनी बात की शुरुआत करते हुए कहा कि देवभूमि के सेवक को आशीर्वाद देने आए आप सभी परिवारजनों के जोश और जुनून से साफ है कि बीजेपी सभी सीटों पर जीत की हैट्रिक लगाने जा रही है। पीएम ने कहा कि आज देश में एक ऐसी सरकार है जिसने भारत को 10 साल पहले की तुलना में कई गुना अधिक मजबूत बना दिया है। कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब-जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकार रही है तब-तब दुश्मनों ने फायदा उठाया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने युवाओं द्वारा स्टार्टअप के बारे में बात करते हुए बताया कि उत्तराखंड के युवाओं द्वारा एक हजार से अधिक स्टार्टअप पंजीकृत किए गए हैं। उनमें बड़ी बात यह है लगभग 500 स्टार्टअप का नेतृत्व हमारी बेटियां कर रही हैं। मोदी बोले, यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। मुद्रा योजना से लाखों नौजवानों को बिना गारंटी के ऋण मिला है। यह पैसा टूरिज्म से जुड़े कामों में काम आ रहा है। मोदी बोले, कांग्रेस सरकार में गरीब का पैसा बिचौलिए खा जाते थे। बीजेपी सरकार गरीबों का पैसा सीधे उनके खाते में ट्रांसफर कर रही है।

उत्तराखंड में सड़क और रेल कनेक्टिविटी पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में हम लगातार रेल, सड़क और हवाई कनेक्टिविटी बढ़ा रहे हैं। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन पर काम चल रहा है। दिल्ली से देहरादून के बीच की सड़क मार्ग से दूरी भी कम की जा रही है। कांग्रेस की सरकार में सीमावर्ती गांव जिन्हें ‘अंतिम गांव’ कहा जाता था, भाजपा सरकार में विकसित किए जा रहे हैं। चार धामों गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ को जोड़ने के लिए ऑल वेदर रोड का निर्माण कार्य जोरों पर है। बहुप्रसिद्ध आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए हवाई सेवाएं भी शुरू की जा रही हैं।

 

Previous articlePM मोदी को मस्का लगा रहे एलन मस्क या चुनावी फायदा ले जाएगी BJP?
Next article‘हमें जनता ने मौका दे दिया तो प्रधानमंत्री जेल में होंगे’, लालू यादव की बेटी मीसा भारती का ऐलान