नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को तमिलनाडु में 2,995 करोड़ रुपये की विभिन्न राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही मोदी सड़क सुरक्षा पार्क और परिवहन संग्रहालय का भी उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह कन्याकुमारी में 2,995 करोड़ रुपये की पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे और इसकी आधारशिला रखेंगे.
बता दें, पीएम मोदी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-87 के मदुरै-रामनाथपुरम खंड के चौड़ीकरण, कन्याकुमारी जिले में एनएच-47 पर मार्तंडम, पार्वतीपुरम खंड के बीच एक पुल और एनएच-44 पर पानागुडी से कन्याकुमारी खंड के बीच सड़क के चौड़ीकरण कार्य का उद्घाटन करेंगे. दरअसल, इन परियोजनाओं से यात्रा समय में कमी आएगी. साथ ही ईंधन की भी बचत होगी.
वहीं दूसरी तरफ पीएम के इस दौरे का काफी विरोध किया जा रहा है. ट्विटर पर एक बार फिर ‘गो बैक मोदी’ ट्रेंड कर रहा है. इससे पहले एम्स का शिलान्यास करने मदुरै पहुंचे पीएम मोदी का भी जमकर विरोध किया गया था. उस समय भी ट्विटर पर हैशटैग ‘गो बैक मोदी’ से लोगों ने ट्वीट किया था.
This is TamilNadu#GoBackModi pic.twitter.com/EdFQ7ke4gU
— Suresh Pandith (@PandithSuresh) March 1, 2019