प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। नासिक में रोड शो करने के बाद पीएम मोदी ने कालाराम मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद पीएम मोदी ने 27वें नेशनल यूथ फेस्टिवल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पीएम मोदी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से आव्हान किया। 22 जनवरी तक सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाए। इसके अलावा प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्रमदान करने की अपील की है। युवा महोत्सव में पीएम मोदी ने परिवारवाद पर भी जोरदार हमला बोला। आपको बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होना है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में पीएम मोदी बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इसके अलावा समारोह में खेल, फिल्म और कई उद्योगपति भी मौजूद रहेंगे।
मैंने आह्वान किया था कि 14 जनवरी से 22 जनवरी तक, हम सभी देश के तीर्थ स्थानों की, मंदिरों की साफ सफाई करें, स्वच्छता का अभियान चलाएं।
मैं देशवासियों से अपना आग्रह फिर दोहराऊंगा कि राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के पावन अवसर के निमित्त देश के सभी मंदिरों, तीर्थ क्षेत्रों में… pic.twitter.com/MIjBSuEhRn
— BJP (@BJP4India) January 12, 2024
पीएम मोदी ने कहा, ”मैंने आह्वान किया था कि 22 जनवरी तक हम सभी देश के तीर्थ स्थानों की, मंदिरों की साफ सफाई करें, स्वच्छता का अभियान चलाएं। आज मुझे कालाराम मंदिर में दर्शन करने का और मंदिर परिसर में सफाई करने का सौभाग्य मिला है। मैं देशवासियों से अपना आग्रह फिर दोहराऊंगा कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर के निमित्त देश के सभी मंदिरों, तीर्थ क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाएं, अपना श्रमदान करें।”
पीएम मोदी ने कहा, ”ये मेरा सौभाग्य है कि स्वामी विवेकानंद की जयंती पर, मैं आप सब नौजवानों के बीच नासिक में हूं। मैं आप सभी को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ की शुभकामनाएं देता हूं। आज का ये दिन भारत की युवाशक्ति का दिन है। ये दिन उस महापुरुष को समर्पित है, जिसने गुलामी के कालखंड में भारत को नई ऊर्जा से भर दिया था।”