वाराणसी से नामांकन के बाद पीएम मोदी ने जाहिर की अपनी चिंता

वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी (वाराणसी) के लोगों को धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने अपनी एक बड़ी चिंता भी जाहिर की।

पीएम मोदी ने कहा कि काशी के लोगों का मेरे लिए स्नेह अदभुत है। उन्होंने मुझे एक बार फिर अगले पांच साल के लिए आशीर्वाद दिया है। गुरुवार शाम का रोड शो अदभुत रहा और यह सब काशीवासियों के कारण संभव हुआ। मां गंगा के आशीर्वाद से भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए काशीवासी संकल्पबद्ध है।

उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग ऐसा माहौल बनाने लगे हैं कि मोदी जी तो जीत गए और वोट नहीं करोगे, तो चलेगा। कृपा करके ऐसे लोगों की बात में मत आइए। मतदान आपका हक है। यह एक उत्सव है। देश मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान करना चाहिए।’

उन्होंने कहा, ‘मैं सभी मतदाताओं से प्रर्थना करूंगा कि जहां-जहां चुनाव बाकी है, सभी चरण में शांतिपूर्ण तरीके से लोकतंत्र के उत्सव में मतदान करें।’

Previous article39 की उम्र में इस महिला ​के हैं 38 बच्चे, 13 साल में पहली बार बनी मां
Next articleनारायण साईं रेप का दोषी करार, 30 अप्रैल को तय होगी सजा