पीएम नरेंद्र मोदी ने किया बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक, आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का हुआ अनावरण !

नई दिल्ली। देश के पीएम  नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को उत्तराखंड में बाबा केदारनाथ के दर्शन करने जाएंगे। प्रधानमंत्री की इस केदारनाथ यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। केदारनाथ दर्शन के पश्चात PM नरेंद्र मोदी आदि शंकराचार्य (Adi Shankaracharya) की समाधि का लोकार्पण करेंगे। गौरतलब है कि आदि शंकराचार्य समाधि 2013 में आई बाढ़ में नष्ट हो गया था जिसके पश्चात इसे पुनः बनाया गया है।
लाइव अपडेट
उत्तराखंड: PM मोदी ने केदारनाथ धाम में श्री आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया।

गोरखपुर: यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने PM नरेंद्र मोदी को पूजा करते हुए लाइव देखा।

उत्तराखंड: PM नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ मंदिर में ‘आरती’ की।

उत्तराखंड:  PM मोदी ने केदारनाथ मंदिर में पूजा की।

उत्तराखंड:  PM मोदी ने केदारनाथ धाम में पूजा की।

उत्तर प्रदेश: प्रदेश के CM  योगी गोरखपुर में केदारनाथ धाम से PM  मोदी को लाइव देख रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम में पूजा करेंग और आदि शंकराचार्य की मूर्ति का भी अनावरण करेंगे।

देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे PM  नरेंद्र मोदी

केदारनाथ में तैयारियां जोरों पर
PM  नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर केदारनाथ मंदिर परिसर में तैयारियां जोरों पर हैं। चिनूक चॉपर से एक जीप को भी वहां लेकर आया गया है, इसी से PM मोदी आगे का सफर करेंगे। प्रधानमंत्री  मोदी इसी जीप में बैठकर निर्माण कार्य का जायजा लेंगे। चिनूक हेलीकॉप्टर से भारतीय जनता पार्टी के  नेताओं और मंत्रियों को भी केदारनाथ लाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री  मोदी कुछ ही क्षणों में केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। वे आदि शंकराचार्य की मूति का लोकार्पण करने वाले हैं- धन सिंह रावत

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles