Thursday, April 3, 2025

लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले पीएम मोदी चुनावी मोड में, 20 राज्यों में करेंगे 100 ताबड़तोड़ रैलियां

इधर नए साल की शुरुआत हुई, तो उधर लोकसभा चुनाव के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है, जिसके चलते हर पार्टी ने अपनी कमर कस ली है और चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. वहीं बीजेपी की कमान एक बार फिर से पीएम मोदी के हाथों में होगी. वहीं अभी आम चुनाव के लिए अभी घोषणा नहीं हुई है, लेकिन पीएम मोदी तारीखों के ऐलान से पहले ही देश के 20 राज्यों में तबाड़तोड़ 100 से ज्यादा रैलियां करेंगे.

बताएंगे केंद्र सरकार की उपलब्धियां

पीएम मोदी देश के 20 राज्यों में 100 से ज्यादा जनसभाएं करेंगे. जहां वो केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे. पीएम मोदी की इन रैलियों से ही भाजपा के मिशन 2019 की शुरुआत माना जा रहा है. इससे पहले 2014 में भी पीएम मोदी ने ताबड़तोड़ रैलियां की थी. मोदी ने उस समय 5 हजार से अधिक कार्यक्रम किए थे.

यहां से होगी रैलियों की शुरुआत

पीएम मोदी लोकसभा चुनाव के लिए हुंकार भरेंगे. जहां वो अपनी इल रैलियों की शुरुआत पंजाब के जालंधर और गुरदासपुर से करने वाले हैं. वहीं पीएम मोदी की रैलियों कार्यक्रमों के स्थान और तारीख का ऐलान पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व, पीएमओ और राज्य भाजपा के नेतृत्व के बीच बातचीत के बाद फाइनल होगा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles