दीदी ने घुसपैठ और दादागिरी को टॉप गेयर में डाला: पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी

पश्चिम बंगाल के बोलपुर में आयोजित रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं पिछली बार यहां विश्व भारती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में आया था और आज नए भारत के निर्माण के लिए आपका आशीर्वाद लेने आया हूं। उन्होंने कहा कि दीदी को समझ आ गया है कि वो जितनी मुसीबतें खड़ी करेंगी, उतनी ही ज्यादा ताकत से कमल खिलने वाला है। पहले तीन चरणों के मतदान के बाद साफ है कि पश्चिम बंगाल में दीदी का सूरज अस्त होना शुरू हो गया है।

उन्होंने कहा कि बंगाल का कोना-कोना बोल रहा है, सिंडिकेट का सिंहासन डोल रहा है। लेफ्ट और कांग्रेस का इतने दशकों का शासन भुगतने के बाद आपने दीदी पर भरोसा किया था। लेकिन दीदी ने क्या किया? घुसपैठ और दादा गिरी को टॉप गेयर में डाला और पश्चिम बंगाल के विकास में स्पीड ब्रेकर लगा दिया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं कहीं पढ़ रहा था कि दीदी ने कहा है कि चायवाले ने 5 वर्ष में सिर्फ विदेश यात्राएं ही की हैं। अरे दीदी, सऊदी अरब की जेलों में बंद 800 से ज्यादा भारतीयों को छोड़ा गया। आज दुनिया में भारत का दम दिख रहा है, भारत का डंका बज रहा है तो ये इसलिए है, क्योंकि इन्हीं विदेश यात्राओं में भारत के 130 करोड़ लोगों की बुलंद आवाज दूसरे देशों तक पहुंची।

उन्होंने कहा कि ये भारत की बढ़ती ताकत का ही असर है कि देश में विदेशी निवेश रिकॉर्ड स्तर पर है, विदेशी मुद्रा का भंडार रिकॉर्ड स्तर पर है, रिकॉर्ड संख्या में विदेशी टूरिस्ट भारत आ रहे हैं। दीदी जिस कांग्रेस की सरकार में पार्टनर रही हैं, वो तो पाकिस्तान के आतंक के सामने रोती रही। आज आपके चौकीदार की सरकार है, जिसने आतंकियों को घर में घुसकर मारा है। हम परिवहन से पर्यटन और पर्यटन से परिवर्तन तक विकास के काम कर रहे हैं। टीएमसी की गुंडागर्दी जब तक रहेगी तब तक टूरिज्म भी नहीं बढ़ेगा, नए उद्योग नहीं आएंगे।

Previous articleवरुण धवन के बर्थडे पर उनकी ‘स्ट्रीट डांसर’ ने दिया ये गिफ्ट
Next articleसाढ़े नौ लाख की यह बाइक भारत में हुई लॉन्च, खूबियां ललचा देंगी