यूपी के बस्ती में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली में जब कांग्रेस की बेईमान सरकार और यूपी में सपा-बसपा की सरकारें थी। तब पूर्वांचल की क्या स्थिति थी ये सब आप भली-भांति जानते हैं। गरीब के स्वास्थ्य को लेकर इन्होंने कैसी लापरवाही बरती, ये आपने देखी है।
उन्होंने कहा कि जापानी बुखार के कारण गरीब के बच्चे की जान संकट में थी और ये अपने वोट बैंक को साधने में जुटे रहते थे। अब गरीब को इलाज के लिए अपनी जेब देखने की ज़रूरत नहीं है। गरीब किसी भी जाति, वर्ग या संप्रदाय का हो, उसके लिए 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था आपके इस चौकीदार ने की है। आज गरीब से गरीब को भी आयुष्मान होने का भरोसा मिला है, इसका मुझे बहुत संतोष है।
बस्ती में पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण
- जो 8 सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं वो भी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के लिए तैयार हो गए हैं।
- जो 20 सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं उनके मुंह में पानी छूट रहा है।
- जो 40 सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं उन्होंने कपड़े सिलाने के लिए दे दिए।
- ये इतने सारे चेहरे प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदार हैं।
- आप मुझे बताइए वो कौन सा चेहरा है जो आतंकवाद को खत्म कर सकता है?
- इन सब में कौन है जो सबका भला करना चाहता है।
- इन सब में कौन है जिसकी ईमानदारी पर देश भरोसा कर सकता है।
- इन सब में कौन है जो जातिवाद से ऊपर उठ कर सिर्फ और सिर्फ देश का भला सोचता है।
- अजीब खेल चल रहा है। समाजवादी पार्टी ने गठबंधन के बहाने बहन मायावती जी की पीठ में छुरा घोंपा है।
- पिछले दरवाजे से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस एक हो गए हैं।
- बसपा के राज में ना तो एम्बुलेंस सुरक्षित थी और न ही ताजमहल।
- सपा के राज में बड़ा-बड़ा तो छोड़िये, बालू हो, बजरी हो, अरे घर की टोंटी हो, कुछ नहीं छोड़ा।
- कांग्रेस और उसके महामिलावटी साथी ऐसी सरकार दे ही नहीं सकते जो स्थिर और टिकाऊ हो।
- नामदार कान खोलकर सुन लो, ये मोदी सोने का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुआ है।
- ये मोदी भारत मां की धूल फांक कर बड़ा हुआ है।
- ये मोदी 5 दशक तक बिना रुके, बिना थके एक निष्ठा, एक लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ भारत माता के लिए जिया है और तपस्या कर रहा है।
- सपा ने गठबंधन के बहाने बहन मायावती का तो फायदा उठा लिया, उनको अंधेरे में रखा, बड़ी-बड़ी बातें कीं, उन्हें प्रधानमंत्री बनने के ख्वाब दिखाए। लेकिन पिछले दरवाजे से सपा और कांग्रेस एक हो गए।
अब मायावती खुलेआम कांग्रेस की आलोचना करती हैं, नामदार को कोसती हैं।
आतंकी जमीन पर हो या पाताल में ये मोदी है घुसकर के मारेगा।