गणतंत्र को गुंडातंत्र में बदलने वालों के दिन अब खत्म: नरेंद्र मोदी

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कहते हैं पुरुलिया जो आज सोचता है, वही कल पश्चिम बंगाल की सोच बन जाती है। जिन्होंने यहां गणतंत्र को गुंडातंत्र में बदला है, उनके दिन अब गिनती के रह गए हैं।

पुरुलिया में पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण

उन्होंने कहा कि पहला धक्का 23 मई को लगेगा और फिर दीदी की दमनकारी सत्ता का पतन शुरू हो जाएगा। 23 मई के बाद भारत का संविधान सभी का हिसाब करेगा, देश का लोकतंत्र सभी का हिसाब चुकता करेगा।

जिस तरह आप यहां दीदी की सत्ता के विरोध में उठ खड़े हैं, उसने दीदी की जमीन खिसका दी है। मैं आप सभी को आश्वस्त करता हूं कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता आपके साथ है, पूरा देश आपके साथ है।

मैं आपको आश्वासन देता हूं कि जिन घुसपैठियों को दीदी और TMC ने अपना काडर बनाया है, उनकी चुन-चुन कर पहचान की जाएगी। जो यहां हमारी बेटियों को परेशान करते हैं, हमारे सभ्य बंगाली मानुष को परेशान करते हैं, उनकी पहचान की जाएगी।

दीदी ने कहा हैं कि वो मोदी को थप्पड़ मारना चाहती हैं। दीदी… ओ ममता दीदी मैं तो आपको दीदी कहता हूं, आपका आदर करता हूं। आपका थप्पड़ भी मेरे लिए आशीर्वाद बन जाएगा।

मैं ये भी कहूंगा कि अगर आपने अपने उन साथियों को थप्पड़ मारने का दम दिखाया होता, जिन्होंने चिट-फंड के नाम पर गरीबों की कमाई लूट ली तो आपको इतना डर न लगता।

अगर आप उन टोलाबाजों को थप्पड़ मारतीं तो आज ट्रिपल टी यानि तृणमूल टोलाबाज टैक्स का दाग आप पर ना लगता।

मां, माटी और मानुष की बात करके दीदी ने आप सभी का वोट लिया। लेकिन आज पश्चिम बंगाल की क्या स्थिति है? मां अपनी संतानों की सुरक्षा के लिए परेशान है।

माटी, लोकतंत्र प्रेमी निर्दोष नागरिकों के खून से लाल रंग में रंग गई है और मानुष डर के साए में जीने को मजबूर है। आज के ही पवित्र दिन गरीबों का जीवन बदलने वाली तीन बड़ी योजनाओं की शुरुआत चार साल पहले हमने कोलकाता से ही की थी।

आज पूरे देश में लग रहा मोदी-मोदी का नारा सिर्फ चुनावी नारा नहीं है। ये नारा 125 करोड़ भारतीयों का मोदी जी के लिए आशीर्वाद है। ये नारा बताता है कि जब 23 मई को मतगणना होगी, तो मोदी जी पुनः देश के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। आपके इस प्यार को मैं ब्याज समेत विकास करके लौटाऊंगा।

पुरुलिया में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश में मोदी को गाली देने का बहुत बड़ा अभियान चल रहा है। पांच चरणों में देश ने एक मत होकर जो मतदान किया है उससे महामिलावटी दल हताश हो चुके हैं।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना। अटल पेंशन योजना। गरीबों का जीवन आसान बनाने, उन्हें अपना पक्का घर मिले, रसोई गैस का कनेक्शन मिले, बिजली मिले और शौचालय मिले। इसके लिए आपका ये सेवक दिन रात कार्य कर रहा है।

गुरुदेव ने कहा था कि वो ऐसा भारत देखना चाहते हैं – जहां मन भयमुक्त हो, और मस्तक सम्मान से उठा हो। लेकिन पहले कांग्रेस और कम्यूनिस्टों ने और अब दीदी ने गुरुदेव की शिक्षा को तार-तार कर दिया है।

लोकतंत्र के लिए, माफिया के खिलाफ यहां के जो वीर शहीद हुए हैं, उनकी हत्या बेकार नहीं जाएगी। वोट डालने तक के लिए यहां के मानुष को सोचना पड़ता है। राजनीतिक कार्यकर्ताओं की प्रचार करने पर हत्या कर दी जाती है।

जय श्रीराम और जय मां काली, जय मां दुर्गा के उद्घोष करने वालों को जेल तक भेजने का डर दिखाया जाता है। दीदी अपने भतीजे का करियर बनाने में लगी है।

मंत्री और विधायक घोटालों और घपलों में बिजी हैं और काडर टोलबाजी में रोड, रेल, हवाई जहाज के जरिए कनेक्टिविटी पर हमने विशेष बल दिया है। लेकिन ये दुर्भाग्य है कि यहां की सरकार के कुशासन के कारण केंद्र की योजनाएं उस गति से यहां नहीं लागू हो पा रही हैं, जिस गति से होनी चाहिए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles