प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया, कांग्रेस क्यों कहती है Me Too

राजस्थान के सीकर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं आपके इस उत्साह और इन भावनाओं का अभिनन्दन करता हूं। जब मैं आपका अभिनन्दन कर रहा हूं, तो आज यहां के मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे कि मोदी ने अभिनन्दन का नाम लेकर मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट तोड़ा।

सीकर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ललकार

सीकर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि याद कीजिए कांग्रेस के एक नेता ने सेना को गली का गुंडा कहा, कांग्रेस के और नेता वायुसेना को झूठा कहते हैं और जब हमारे सपूत जान हथेली में रखकर आतंकियों को घर में घुसकर मारते हैं, तो कांग्रेस के नेता सवाल उठाते हैं कि आतंकियों की लाश कहां है।

बालाकोट में भारत ने जो पराक्रम किया। उस पर पाकिस्तान दुनिया में जा जाकर रो रहा है कि मोदी ने मारा, मोदी ने मारा। लेकिन कांग्रेस इसे भी मानने को तैयार नहीं है।

एयर स्ट्राइक के हर सबूत के लिए कांग्रेस आंखों में पट्टी बांधकर बैठी है और उन्हें इन दिनों प्रधानमंत्री की कुर्सी के सिवाय कुछ दिखता ही नहीं है। कांग्रेस के नेताओं को हमारे वीर सैनिकों का पराक्रम दिखाई नहीं देता है।

कांग्रेस के इस बर्ताव पर देश में पहले चार चरणों में जो मतदान हुआ है, उसमें कांग्रेस और महामिलावटी लोगों को देश की जनता ने ठीक से सबक सिखा दिया है। राजस्थान में जब 29 अप्रैल को वोट पड़े, तो लोगों ने कांग्रेस को पानी पी-पीकर सजा दी है।

कल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बयान दिया कि हमारे समय भी कई बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई। इस बयान के बाद कांग्रेस के कई नेता उछलने लगे। अब कांग्रेस किसी भी तरह ये साबित करने में तुली है कि हमने एयर स्ट्राइक की। कांग्रेसी अब सर्जिकल स्ट्राइक की तारीख भी सामने लाए हैं।

ये कैसी स्ट्राइक थी भाई, जिसके बारे में आतंकियों को कुछ नहीं पता, स्ट्राइक करने वालों को कुछ नहीं पता, पाकिस्तान को कुछ नहीं पता और न देश की जनता को कुछ पता है।

मुझे लगता है कि कांग्रेस में ऐसे लोग हैं, जो उम्र के किसी भी पड़ाव में वीडियो गेम खेलते रहते हैं और शायद सर्जिकल स्ट्राइक को भी वीडियो गेम समझकर आनंद लेते होंगे।

पहले इन्होंने कहा कि ऐसा कुछ होता ही नहीं है, फिर उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया। जब विरोध के बाद भी जनता का मोदी के प्रति प्रेम देखने लगे, तो फिर तीसरा रास्ता अपनाने लगे कि हमने भी स्ट्राइक की थी। पहले उपेक्षा, फिर विरोध और अब हमने भी किया था Me Too-Me-Too

एसी कमरों में बैठकर कागज में सर्जिकल स्ट्राइक कांग्रेस ही कर सकती है। पहले उन्होंने कहा कि हमने 3 बार सर्जिकल स्ट्राइक की। कल कहा कि हमने 6 बार की। अब कुछ दिन में कह देंगे कि हमने हर रोज स्ट्राइक की।

कांग्रेस कर्नाटक में जो सरकार चला रही है, उसके मुख्यमंत्री ने बयान दिया कि सेना में वही लोग जाते हैं, जिनके पास 2 वक्त का खाना नहीं है, भूखे मरते हैं, पेट भरने के लिए सेना में जाते हैं। ये हमारे वीर बेटों और उनकी माताओं का अपमान है या नहीं।

कांग्रेस के मन में कभी देश की रक्षा करने वालों के लिए सम्मान नहीं रहा है। इसलिए कांग्रेस ने कभी उनके हितों के बारे में नहीं सोचा। ये वही कांग्रेस पार्टी है जो चार दशक तक सैनिकों को वन रैंक-वन पेंशन के लिए लटकाती रही, ठुकराती रही।

कांग्रेस का पंजा हमेशा मलाई के चक्कर में रहता है। जहां मलाई नहीं, वहां कांग्रेस कभी गई नहीं। लोगों को चाहे जितनी दिक्कतें हों, कांग्रेस को फर्क नहीं पड़ता। ये भी एक वजह है कि कांग्रेस के आते ही महंगाई आसमान छूने लगती है। यानि कांग्रेस आई, महंगाई लाई।

हमारी सरकार पहली ऐसी सरकार है, जिसने टैक्स कम करने के साथ-साथ विकास की गति को दोगुना किया है। जो कर्मचारी और व्यापारी इनकम टैक्स भरते हैं उनको बहुत बड़ी राहत सरकार ने दी है। 5 लाख रुपए तक की कर योग्य आय को टैक्स के दायरे से बाहर कर दिया है।

कांग्रेस सरकार ने समाज को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है। यही कारण है कि सभी वर्गों को साथ लेकर चलना कांग्रेस की फितरत नहीं रही। लेकिन भाजपा के लिए समाज का हर व्यक्ति महत्वपूर्ण है। विकास हर व्यक्ति, हर क्षेत्र तक पहुंचे इसके लिए हम प्रयासरत हैं।

6 मई को जब आप कमल का बटन दबाएंगे, तो आपका एक एक वोट मोदी के खाते में जाएगा। मोदी वचन का पक्का है। पहले ऐसी सरकारें थी, जिन्होंने भारत के हक का पानी पाकिस्तान को दिया।

मैं आपको वादा करता हूं कि 23 मई को जब फिर एक बार मोदी सरकार बनेगी, तो जो पानी आज पाकिस्तान को जा रहा है, वो पानी हिंदुस्तान के खेतों में जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles