कुरुक्षेत्र में पीएम नरेंद्र मोदी बोले, नामदार की प्रेम डिक्शनरी में मेरे लिए सिर्फ गाली

हरियाणा के कुरुक्षेत्र पीएम नरेंद्र मोदी ने विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्रीमद् भगवद् गीता में भगवान श्री कृष्ण ने कहा है कि व्यक्ति को अपना कर्म करते रहना चाहिए, क्योंकि कुछ न करने से कुछ करते रहना श्रेष्ठ होता है। यही प्रयास आपके इस सेवक का हमेशा रहा है। मैं अपने जीवन को देशवासियों के लिए समर्पित कर देश को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहा हूं।

कुरुक्षेत्र पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण

पिछले पांच वर्षों में गांव की सड़कों से लेकर सेटेलाइट तक, मोबाइल से लेकर मिसाइल तक, शौचालय से लेकर कार्य़ालय तक, सफाई से दवाई तक, सिंचाई से लेकर ईएमआई तक, सामान्य मानवीय के जीवन को आसान बनाने का हर संभव प्रयास हुआ है। कुरुक्षेत्र को अब आयुष यूनिवर्सिटी के रूप में एक नयी पहचान भी मिल रही है।

आपके एक वोट ने देश के लोगों तक जरूरी सुविधाएं पहुंचाने का काम किया है। 12 मई को कमल के फूल पर दिया आपका वोट वैभवशाली भारत के निर्माण का रास्ता मजबूत करेगा।

भारत के ज्ञान, विज्ञान और अध्यात्म की परम्परा को साथ लेते हुए हम नए भारत के निर्माण में आगे बढ़ रहे हैं। रामायण और महाभारत को दिन रात गाली देने वालों के समर्थक, आज भी इन महामिलावटियों के बीच में है।

भगवान का नाम लेने पर जेल भेजने वाले लोगों के साथ एक मंच पर हाथ पकड़कर ये नाचते हैं। हम भारत के ज्ञान-विज्ञान और आध्यात्म की समृद्ध परंपरा को साथ लेते हुए नए भारत के निर्माण के रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं।

योग और आयुर्वेद को लेकर देश और दुनिया मे जो जागरूकता बढ़ी है, वो इसी का परिणाम है। महामिलावट वालों को पाकिस्तान की हरकतें पसंद हैं, लेकिन देश का गौरव स्थापित करने वालों को ये दिन रात गाली देते हैं। पाकिस्तान से इन्हें इतना लगाव है कि भारत की सफलता का श्रेय भी ये पाकिस्तान को देते हैं।

पानीपत के पास जब समझौता एक्सप्रेस में ब्लास्ट हुआ था, तो कांग्रेस ने हिन्दू आतंकवाद का झूठ गढ़ने के लिए निर्दोष लोगों को सालों तक जेल में रखा था। लेकिन कांग्रेस के इस झूठ और षड्यंत्र का पर्दाफाश हो गया।

बालाकोट के बाद हमारे एक वीर सपूत को पाकिस्तान ने कब्जे में ले लिया था। 48 घंटे के भीतर पाकिस्तान को उसे छोड़ना पड़ा था। वाघा बॉर्डर तक विदाई देने आना पड़ा था। तब कांग्रेस और उसके दरबारियों ने पाकिस्तान प्रधानमंत्री की तारीफ में कसीदे पढ़ना शुरू कर दिया। कांग्रेस सिर्फ एक ही परिवार की चिंता में डूबी रहती है। इसलिए भारत के हितों की रक्षा करने में कभी गंभीरता नहीं दिखाई गई।

हरियाणा जय जवान, जय किसान का स्वर्ग है यहां के किसान पूरे देश के लिए एक मिसाल है। हम कृषि व्यवस्था को कम लागत और पारदर्शी बनाने के लिए काम कर रहे हैं। देश आजाद होने से लेकर अब तक हिंदुस्तान के किसानों के हक का पानी पाकिस्तान जा रहा है। लेकिन दशकों तक कांग्रेस के लोग इस पर एक शब्द नहीं बोले।

ये चौकीदार भारत के हक का एक-एक बूंद पानी देश के किसान तक पहुंचाने के लिए संकल्प करके बैठा है।

हरियाणा की सभी मंडियों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म यानि e-NAM से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसी तरह छोटे किसान परिवारों के बैंक खाते में सीधी मदद आनी शुरू हो चुकी है।

व्यापारियों और उद्यमियों के लिए 50 लाख रुपए तक के बिना गारंटी के ऋण की सुविधा भी हम देने वाले हैं। वहीं छोटे दुकानदारों, छोटे किसानों और खेत मजदूरों को 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन की व्यवस्था भी हम करने वाले हैं।

मैं कांग्रेस और उसके साथियों को मनमानी नहीं करने देता हूं। उनके भ्रष्टाचार को रोकता हूं। उनके वंशवाद की बात करता हूं, इसलिए ये लोग बार-बार प्रेम का नकाब पहनकर मुझे गालियां देते रहते हैं।

कांग्रेस के एक नेता ने मुझे गंदी नाली का कीड़ा कहा, तो दूसरा मुझे गंगू तेली कहने आ गया। इनके एक नेता ने मुझे पागल कुत्ता कहा, तो दूसरे नेता ने भस्मासुर की उपाधि दे दी।

कांग्रेस के एक और नेता हैं जो देश के विदेश मंत्री रह चुके हैं, उन्होंने मुझे बंदर कहा। कांग्रेस के नामदार जिस तरह अपने प्रेम की डिक्शनरी दिखा रहे हैं, उस पर कोई उन पर सवाल नहीं उठा रहा है।

मुझे गाली देते हुए उन्होंने कितनी बार मर्यादा तार-तार की है, ये भी इनकी प्रेम वाली डिक्शनरी से पता चलता है। मुझे प्रधानमंत्री बनने के बाद MOST STUPID PM कहा गया, जवानों के खून का दलाल कहा गया।

इनके प्रेम की डिक्शनरी से मेरे लिए गद्दाफी, मुसोलिनी और हिटलर जैसे शब्द भी चलते रहते हैं। इनके बड़े-बड़े नेताओं ने मुझे मानसिक तौर पर बीमार बताया। नीच किस्म का आदमी कहा, यहां तक कि ये भी पूछा गया कि मेरे पिता कौन थे ये नहीं मालूम।

मुझे ये सारे उपहार प्रधानमंत्री बनने के बाद दिए गए और आज भी दिए जा रहे हैं। निकम्मा, नशेड़ी, औरंगजेब से भी क्रूर तानाशाह,अनपढ़, गंवार, नमक हराम, नालायक बेटा, तुगलक, नटवरलाल, नकारा बेटा सब कुछ। ये नामदार और उसके साथियों की मेरे प्रति प्रेम वर्षा देखो।

इनकी गालियों की परवाह न करते हुए मैं पूरी शक्ति से देश की सेवा कर रहा हूं। हरियाणा भी बीते पांच वर्षों में बड़े परिवर्तन का गवाह रहा है। पानीपत से ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का अभियान मैंने शुरू किया था। हरियाणा ने इन 5 वर्षों में बेटियों का बहुत ध्यान रखा है।

मेरा सपना है कि भारत स्पोर्टिंग सुपर पावर बने। इसमें हरियाणा की सपूतों, विशेषकर बेटियों की बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है। हमने फाइटर पायलट और मिलिट्री पुलिस में जाने के रास्ते भी बेटियों के लिए खोल दिए हैं। आप सच्चे दिल से मोदी-मोदी करते हो, सच्चा प्यार करते हो।

कांग्रेस चाहती है कि जो लोग कश्‍मीर में सेना के जवानों पर प‍त्थर मारते हैं, उनपर सख्‍ती न बरती जाए। आखिर देश की सेना के विरोधी लोगों से कांग्रेस को इतना प्यार क्यों है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles