राज्यसभा में कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम, कहा- उनके नेता की कोई गारंटी नहीं, मुझ पर उठा रहे सवाल

राज्यसभा में कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम, कहा- उनके नेता की कोई गारंटी नहीं, मुझ पर उठा रहे सवाल

संसद के बजट सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दे रहे हैं. दो दिन पहले पीए मोदी ने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. पीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें मिलेंगी और अकेले भाजपा की झोली में 370 सीटें आएंगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि मैं आदरणीय राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में भागीदार बनने के लिए उपस्थित हुआ हूं. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम कहते हैं ‘मेक इन इंडिया’ कांग्रेस कहती है ‘कैंसिल’, हम कहते हैं, ‘संसद की नई इमारत’, कांग्रेस कहती है ‘कैंसिल’. मैं हैरान हूं कि ये मोदी की उपलब्धि नहीं है बल्कि देश की उपलब्धियां है. इतनी नफरत कब तक पाले रखोगे?

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि जिस कांग्रेस ने सत्ता के लालच में सरे आम लोकतंत्र का गला घोंट दिया था. जिस कांग्रेस ने लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकारों को रातों रात बर्खास्त कर दिया था. जिस कांग्रेस ने लोकतंत्र की मर्यादाओं को जेल की सलाखों के पीछे बंद कर दिया. अखबारों पर ताला लगाने की कोशिश की. देश को तोड़ने का नया शोक जिस कांग्रेस को पैदा हुआ. इतना तोड़ना कम नहीं था कि अब उत्तर-दक्षिण को तोड़ने का काम कर रही है.

उन्होंने आगे कहा, जिस कांग्रेस के अपने नेता की कोई गारंटी नहीं है, अपनी नीति की कोई गारंटी नहीं. वो मोदी की गांरटी पर सवाल उठा रहा है. PM मोदी ने कहा कि इस बार कांग्रेस 40 पार नहीं कर पाएगी. कांग्रेस पार्टी सोच से भी आउटडेटेड हो गई है. जब सोच पुरानी हो गई है तो उन्होंने अपना कामकाज भी आउटसोर्स कर दिया है. कांग्रेस ने सामान्य वर्ग के गरीबों को कभी आरक्षण नहीं दिया. जिसने बाबा साहेब को भारत रत्न नहीं दिया, जिसने देश की सड़कों, गली-चौराहों पर अपने ही परिवार के नामों पर रख दिए, वो हमें सामाजिक न्याय पर भाषण दे रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल से एक आवाज आई थी कि कांग्रेस 40 पार नहीं कर पाएगी. मैं प्रार्थना करता हूं कि आप 40 बचा पाएं. PM मोदी ने कहा कि हमारे 10 साल टॉप 5 इकोनॉमी वाले हैं. हमारे बड़े और निर्णायक फैसलों के लिए याद किए जाएंगे. हम उस कठिन दौर से बहुत मेहनत करके देश को संकटों से बाहर लाए हैं. ये देश ऐसे ही आशीर्वाद नहीं दे रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि अगर आप अपनी ही संस्कृति को गाली देते हैं तो आप प्रोगेसिव हैं. इस प्रकार के नैरेटिव गढ़े जाने लगे. उसका नेतृत्व कहां होता था, दुनिया जानती है. दूसरे देश से आयात करना और भारत की कोई चीज है तो दोयम दर्जे की है. ये लोग आज भी वॉकल फॉर लोकल बोलने से बच रहे हैं. 
Previous articleनौकरी और बिजनेस में चाहिए कामयाबी, तो बुधवार को करें ये आसान उपाय
Next articleपेटीएम को खुद करनी होगी बैंकों से बात, RBI ने मदद से किया इंकार