इन तीन चीजों से दूर रहते हैं पीएम नरेंद्र मोदी? इंटरव्यू में कर दिया खुलासा

लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों मीडियो चैनलों को खूब इंटरव्यू दे रहे हैं. हाल ही में दूरदर्शन को दिए इंटरव्यू में एक बार फिर उन्होंने कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार पर निशाना साधा है. उन्होंने राजनेताओं पर तंज कसते हुए कहा है कि वह कुछ चीजों से हमेशा दूर रहते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनके लिए पद एक कार्यभार है और यह प्रतिष्ठा के लिए नहीं बल्कि जीवन खपाने के लिए होता है. पीएम मोदी ने दावा किया कि 4 चरण के चुनाव में INDIA गठबंधन अस्त हो गया है और अब आगे के चरण उन्हें 400 पार जाने की मजबूती दे रहे हैं.

देश के संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के बारे में पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर और संविधान सभा को सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं कि उन्होंने देश को ऐसा संविधान दिया कि एक चाय वाले और गरीब मां का बेटा प्रधानमंत्री बन गया. मेरे लिए संविधान, शासन चलाने का सबसे बड़ा धर्मग्रंथ है. मेरे लिए एक जन प्रतिनिधि के रूप में संविधान मेरा मार्गदर्शक है, मैं उसका पुजारी हूं.’

 

किससे दूर रहते हैं पीएम मोदी?

इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा, ‘ज्यादातर राजनेता सत्ता, पद और प्रतिष्ठा के इर्द-गिर्द खोए रहते हैं, मैं उससे कोसों दूर हूं. मैं मानता हूं कि पद एक कार्यभार है, ये प्रतिष्ठा के लिए नहीं, बल्कि जीवन खपाने के लिए होता है.’ INDIA गठबंधन पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘4 चरण के चुनाव में इंडी अलायंस पूरी तरह अस्त हो चुका है. अब जो चरण शुरू हुए हैं, वो हमें 400 पार जाने की मजबूती दे रहे हैं. आज भी मैं मतदाताओं से कहूंगा कि भारी मतदान करें, जी भरकर मतदान करें, देश के लिए मतदान करें.’

भारत के भविष्य के बारे में बाद करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं आने वाले 25 साल में भारत की गति के लिए 2 निर्णायक फैक्टर देख रहा हूं. 1 – हिंदुस्तान का पूर्वी हिस्सा, जैसे ओडिशा, झारखंड, बिहार, बंगाल और पूर्वी उत्तर प्रदेश देश का ग्रोथ इंजन बनेगा. 2 – हमारे देश की नारी शक्ति, जिस प्रकार उनका सामर्थ्य सामने आ रहा है, जब मैं कहता हूं कि मैं 3 करोड़ लखपति दीदी बनाऊंगा, तो मुझे लगता है कि मुझे सिर्फ अवसर देने हैं और गांव की बहनें लखपति दीदी बनकर रहेगी.’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles