PM मोदी 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना

PM मोदी 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना हो गए है। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 22-24 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। ब्रिक्स की इस बैठक में पीएम मोदी के साथ कई देशों के प्रमुखों की द्विपक्षीय बातचीत हो सकती है।

ब्रिक्स समूह में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। बताया जा रहा है कि जोहानिसबर्ग में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पीएम मोदी का आमना-सामना हो सकता है। वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है। यह यात्रा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच राजनयिक संबंधों की 30वीं सालगिरह का प्रतीक है। इस साल का ब्रिक्स समिट दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्षता में हो रही है।

राष्ट्रपति माटामेला सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर यह पीएम मोदी की दक्षिण अफ्रीका की तीसरी यात्रा होगी। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने पीएम मोदी की दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस यात्रा से पहले एक विशेष ब्रीफिंग में कहा कि मेजबान देश दक्षिण अफ्रीका ने निश्चित रूप से ब्रिक्स सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में अतिथि देशों को आमंत्रित किया है।

पीएम मोदी ने जोहान्सबर्ग के लिए रवाना होने से पहले ट्वीट कर कहा कि मैं दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्षता में जोहान्सबर्ग में आयोजित होने वाले 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेनेके लिए रवाना हो रहा हूं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के निमंत्रण पर 22-24 अगस्त 2023 तक साउथ अफ्रीका का दौरा कर रहा हूं। ब्रिक्स विभिन्न क्षेत्रों में एक मजबूत सहयोग एजेंडा अपना रहा है। ब्रिक्स विकास की अनिवार्यताओं और बहुपक्षीय प्रणाली में सुधार समेत ग्लोबल साउथ की चिंता के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

Previous articleUP और NCR समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
Next articleरजनीकांत ने किया खुलासा, बताया उन्होंने क्यों छुए थे CM योगी आदित्यनाथ के पैर?