मोदी बोले- मास्क की जगह गमछे का करें इस्तेमाल, सुनिए पूरी बातचीत

देश में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा हैं। इस खतरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए बेहद चिंतित हैं। ऐसे में पीएम मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को वाराणसी का हाल जानने के लिए बीजेपी विधायकों को फोन किया और लॉकडाउन की स्थिति के बारे में बात की। और पीएम मोदी ने आरोग्य सेतु ऐप को ज्यादा से ज्यादा डाउनलोड कराने की सलाह भी दी और साथ ही यह कहा की लोगों को मास्क की जगह गमछा से मुंह बांधकर बाहर जाने की सलाह दी जाए। एक तरफ जहां लोग कोरोना संक्रमन से बचने के लिए मास्क खरीद रहे हैं वही मोदी ने लोगों को गमछा से मुंह बांधने की सलाह दी हैं।

जानकार बताते है की सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के वाराणसी जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा से बातचीत की। मोदी ने बीजेपी जिला अध्यक्ष को करीब तीन बजे फोन किया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप को सभी डाउनलोड करें और एक भी व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए। मोदी ने यह भी पूछा कि क्षेत्र के लोगों की क्या भावना है। इस पर हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि जनता आपके निर्देशों का पालन पूरी तरह से कर रही है। आपका निर्देश आते ही जनता उसका पालन करने की तैयारी शुरू कर देती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये सब बहुत जल्द ठीक हो जाएगा ऐसी कामना है।

जब बीजेपी के प्रदेशस्तरीय नेताओं की तरफ से मास्क बनवाने की बात आई तो उस पर पीएम मोदी ने जिला अध्यक्ष से कहा कि “ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है। आप लोग अपने गमछा से ही मुंह बांधकर निकलिये”। इस बीच पीएम ने कहा कि मास्क पहनना ही जरूरी नहीं है, बिना वजह खर्च के चक्कर में न पड़ें। पीएम की सलाह मानते हुए जिला अध्यक्ष ने शुक्रवार को वाराणसी में लोगों के बीच गमछा बांटने की योजना बनाई है।

हंसराज विश्वकर्मा आगे बताते हैं कि बातचत करते हुए पीएम मोदी ने सबसे पहले परिवार का हाल लिया फिर पूछा कि काशी में कैसी स्थिति है। और जब जिलाध्यक्ष ने मास्क बनवाने की बात कही तो पीएम मोदी का कहना था कि मास्क बनवाने के चक्कर में क्यों पड़े हैं। अपने यहां उत्तर प्रदेश में जो गमछा होता है उसी से मुंह बांधने की आदत डालें। आगे पीएम ने कहा कि मास्क तो डॉक्टरों और सफाई कर्मचारियों को चाहिए। बिना कारण खर्च करने की जरूरत नहीं है। हम लोग जो गमछा रखते हैं, उसी को बांधकर चल सकते हैं। यूपी में हर इंसान कंधे पर गमछा रखता है, उसे ही बांध लें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी के अन्य विधायकों और मंत्रियों को भी फोन कर हालचाल लिया और लोगों की मदद करने के लिए कहा। और साथ ही पार्टी संगठन के लोगों को भी फोन करके उनका हाल जाना और उन्हें सावधानियां बरतने की सलाह दी।

Previous articleमोदी पहले पीएम जिन्हें अमेरिका से मिला ये सम्मान
Next articleक्लोविया के मालिक पंकज वर्मानी ने पैसा काटने के बाद शुरू की छंटनी, PM मोदी को किया अनसुना