पीएम का इंटरव्यू: जनता ने 55 साल फैमिली फर्स्ट देखा है और 55 महीने इंडिया फर्स्ट

55 महीने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा है कि जनता ने बीते 55 महीने में हमारी सरकार द्वारा किए गए विकास को देखा है। इसी आधार पर हम साल 2019 के लोकसभा चुनाव में विजय हासिल करेंगे।

उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि जनता एक बार फिर भारी जनादेश और पहले से ज्यादा सीटें देकर आशीर्वाद देगी। चुनाव के बाद पहले से भी मजबूत सरकार बनेगी। जिन-जिन राज्यों का मैंने दौरा किया है, वहां अभूतपूर्व समर्थन मिलता दिख रहा है।

पीएम ने विपक्षी दलों पर वार करते हुए कहा कि एसपी लगातार बीएसपी पर भ्रष्टाचार और लूट मचाने के आरोप लगाती रही है। दूसरी तरफ बीएसपी भी एसपी पर गुंडागर्दी और कुशासन के आरोप लगाती रही है। मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि दोनों एक-दूसरे के बारे में सच कह रही हैं। जब उनके बीच इतनी हिस्ट्री है, तो कोई केमिस्ट्री कैसे हो सकती है।

उन्होंने कहा कि अगर मैंने पांच सालों में कुछ नहीं किया होता, तो मुझसे किसे उम्मीद होती? किसी को नहीं होती। लोगों ने 10 साल की पिछली सरकार भी देखी थी।

परिवारवाद पर हमला करते हुए पीएम बोले कि यह चुनाव किसी एक शख्स के बारे में नहीं है बल्कि 130 करोड़ लोगों की उम्मीदों, अपेक्षाओं और आकांक्षाओं के के बारे में है। भारत के लोगों ने 55 साल का अवरोध देखा है। उन्होंने 55 साल का फैमिली फर्स्ट भी देखा है और अब 55 महीने का इंडिया फर्स्ट भी देख लिया है।

विकास के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकारें मिलकर यूपी के लोगों की जिंदगी बदलने के लिए काम कर रही हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर निवेश तक, कानून व्यवस्था से लेकर गंगा की सफाई पर हुए काम तक, लोग इस बात के साक्षी बन रहे हैं कि कैसे उत्तर प्रदेश में चीजें बदल रही हैं।

Previous articleऐसे हैं आनंद, सबके सामने बांधी पत्नी सोनम कपूर के जूतों की लेस
Next articleशहीद करकरे पर साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर के ‘अधर्मी’ बयान से बीजेपी ने किया किनारा