हिमाचल प्रदेश के सोलन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश नए भारत की पहचान का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनता जा रहा है। पांच वर्ष के प्रयासों के बाद फिर विकास दर आगे बढ़ी है और महंगाई दर को कम करके हम पहले के मुकाबले आधे से कम पर महंगाई ले आये हैं।
सोलन में पीएम नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर वार
जमीन से लेकर आसमान तक इन लोगों ने इतने घोटाले किए कि ऐसा कोई दिन नहीं था, जब अखबारों में इनके कारनामों की खबर न छपती हो।
आज भी नामदार और उनके रिश्तेदार जमानत पर बाहर हैं। जो खुद जमानत पर है वो आपके इस चौकीदार को अपनी डिक्शनरी से हर रोज नई नई गालियां दे रहें हैं।
इनकी ये गालियों से ये चौकीदार डिगने वाला नहीं है। ये नामदार खुलेआम कह रहे हैं कि मोदी की छवि बिगाड़ना इनका मिशन है। लेकिन मोदी का मिशन भारत की छवि को पूरी दुनिया में सबसे ऊँचा उठाना है।
नामदार कहते हैं कि मोदी को हराना इनका मिशन है। लेकिन मोदी का मिशन भारत को जिताने का है। ये अपने पूर्वजों के नाम पर वोट मांगते हैं, लेकिन जब उनके कारनामों पर सवाल पूछे जाते हैं, तो ये कहते हैं- हुआ तो हुआ!
हुआ तो हुआ की इस सोच ने भारत की रक्षा नीति और सैन्य नीति को इतना कमजोर कर दिया। कांग्रेस की स्थिति आज देश में वोट कटुआ पार्टी की हो गई है।
ये मोदी नहीं कह रहा है खुद कांग्रेस के लोग कहते हैं। इसका एक ही कारण इनका अहंकार है। पहले की सरकार की तुलना में पिछले पांच वर्षों के दौरान रक्षा उत्पादन में 80% की वृद्धि हुई है।
सेना के अपमान, देश की सुरक्षा में नाकाम रहने का यही दागदार इतिहास है, जिसके कारण कांग्रेस सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक पर बात ही नहीं करती।
आप मुझे बताइए- आतंकियों पर कार्रवाई करके हम सही किया? आपको गर्व हुआ। दुनिया के बड़े-बड़े देश भी डिजिटइजेशन को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन भारत में मोबाइल, आधार और जनधन खाते की शक्ति गरीब से गरीब को ताकत दे रही है।
सोलन की सब्जी मंडी तो नए भारत के कृषि व्यापार का मॉडल है। आपका सेब, आपके टमाटर, मशरूम, शिमला मिर्च, लहसुन, मटर जैसी सब्जियों के लिए बहुत बड़ा बाजार है।
e-NAM Platform पर यहां की मंडी को सम्मानित करने का भी मुझे अवसर मिला है। हमारी सरकार हाईवे, रेल कनेक्टिविटी और एयर कनेक्टिविटी को बेहतर बना रही है। शिमला उड़ान योजना के तहत जुड़ने वाला देश का पहला स्थान बना है। ये सुविधाएं यहां के टूरिज्म सेक्टर को बहुत फायदा करने वाली हैं।