पीएम नेशनल एप्रेंटिस मेला 12 दिसंबर को, 25 प्रदेशों के 197 जनपदों में होगा आयोजित

पीएम नेशनल एप्रेंटिस मेला 12 दिसंबर को, 25 प्रदेशों के 197 जनपदों में होगा आयोजित

Pradhan Mantri National Apprenticeship Mela: युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए नेशनल स्किल डेवलपमेंट स्कीम के अंतर्गत, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) द्वारा 12 दिसंबर, 2022 को 25 प्रदेशों और केंद्र शासित प्रदेशों के 197 जनपदों में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला यानी प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला (पीएमएनएएम) का आयोजन किया जाना है. 

इनमें स्थानीय नवयुवकों  को अप्रेंटिसशिप के जरिए अपने करिअर को सही मार्ग देने के मकसद के साथ, इन मेलों में कई स्थानीय व्यावसायों को इनवाइट किया गया है। इस आयोजन में कई सेक्टर की कई कंपनियों की भी हिस्सेदारी होगी। इस मेले में भाग लेने वाले इच्छुकों को राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीईटी) द्वारा एक सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा.  जिससे उनके रोजगार के अवसरों में सुधार होगा।

यदि कोई भी उम्मीदवार इनके लिए आवेदन करता हैं, तो उसे apprenticeshipindia.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और मेले के निकटतम पते पर पहुंचना होगा। इस शिक्षुता मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को पांचवीं से लेकर 12वीं कक्षा पास होने के साथ ही, कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र/ ITI डिप्लोमा या स्नातक होना अनिवार्य है।

मेले में अभ्यर्थियों को अपने बायोडाटा की तीन प्रतियां, सभी मार्कशीट और प्रमाण-पत्रों की तीन प्रतियां, फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आदि) और पासपोर्ट आकार के तीन फोटो ले जाने अनिवार्य होंगे। वहीं, जिन कैंडिडेट ने अपना रजिस्ट्रेशन पहले ही कर लिया है, उनसे आग्रह है कि वे अपने सभी संबंधित दस्तावेजों के साथ मेला स्थल पर पहुंचें।

Previous article12 दिसंबर को लगातार 7 वीं बार गुजरात में सरकार बनाएगी भाजपा, सीएम भूपेंद्र पटेल समेत 20 मंत्रीमंडल के सदस्य लेंगे सपथ
Next articlePunjab News: तरनतारन के थाना सरहाली पर राकेट लांचर से हमला, आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ली हमले की जिम्मेदारी