कोलंबो: श्रीलंका में राजनीतिक संकट के बीच प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने गोटबाया राजपक्षे का उत्तराधिकारी चुने जाने तक कार्यवाहक राष्ट्रपति के तौर पर शुक्रवार यानी आज शपथ ग्रहण की. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में बताया कि मुख्य न्यायाधीश जयंत जयसूर्या ने प्रधानमंत्री विक्रमसिंघ(73) को श्रीलंका के अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर शपथ दिलायी .
#WATCH | Ranil Wickremesinghe sworn in as Acting-President a short while ago by Sri Lankan Chief Justice Jayantha Jayasuriya#SriLanka pic.twitter.com/odjNmfd4cf
— ANI (@ANI) July 15, 2022
गोटाबाया राजपक्षे ने दिवालिया हो चुके देश की आर्थिक संकट को न संभाल पाने के लिए अपनी सरकार के विरुद्ध प्रदर्शनों के बाद अपना पद त्याग दिया है . वह देश छोड़ कर पहले मालदीव और फिर वहां से सिंगापुर भाग निकले हैं .
संसद अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने ने शुक्रवार को आधिकारिक रूप से ऐलान किया कि राजपक्षे ने पदछोड़ दिया है. गोटाबाया ने अपने तथा अपने परिवार के विरुद्ध बढ़ते जन आक्रोश के बीच देश छोड़कर चले जाने के दो दिन बाद इस्तीफा दिया है