PM modi on climate change: विश्व बैंक के कार्यक्रम ‘मेकिंग इट पर्सनल हाउ बिहेवियरल चेंज कैन टैकल क्लाइमेट चेंज’ में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि, क्लाइमेट चेंज से अकेले कॉन्फ्रेंस टेबल से नहीं लड़ा जा सकता, इसे हर घर में डिनर टेबल से लड़ना होगा। जब विचार चर्चा की मेज से खाने की मेज पर जाते हैं, तो यह एक जन आंदोलन बन जाता है।
पीएम मोदी ने कहाकि, मिशन LiFE मेरे दिल से जुड़ा विषय है और इसे ग्लोबलजाते देखते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। इसके बीज बहुत पहले बो दिए गए थे। 2015 के UNGA में मैंने व्यवहार में परिवर्तन के बारे में बोला था। उसके बाद से हम बहुत दूर आए हैं। अक्टूबर 2022 में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और हमने मिलकर मिशन LiFE को उद्घाटन किया था।
क्लाइमेट चेंज से अकेले कॉन्फ्रेंस टेबल से नहीं लड़ा जा सकता, इसे हर घर में डिनर टेबल से लड़ना होगा। जब विचार चर्चा की मेज से खाने की मेज पर जाते हैं, तो यह एक जन आंदोलन बन जाता है: विश्व बैंक के कार्यक्रम 'मेकिंग इट पर्सनल: हाउ बिहेवियरल चेंज कैन टैकल क्लाइमेट चेंज' में PM मोदी pic.twitter.com/gWkYeBPZYG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2023
पीएम मोदी ने शुक्रवार को ‘कैसे व्यवहारिक परिवर्तन से जलवायु परिवर्तन से निपटा जा सकता है’ इस पर भारत के दृष्टिकोण को सामने रखा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहाकि, क्लाइमेट चेंज से लड़ने के सबसे शक्तिशाली उपायों में से एक नेचर चेंज है, जिसकी आरंभ हर घर से होना चाहिए।