क्लाइमेट चेंज को लेकर बोले PM, डिनर टेबल पर चर्चा करने से बन जाता है जन आंदोलन

क्लाइमेट चेंज को लेकर बोले PM, डिनर टेबल पर चर्चा करने से बन जाता है जन आंदोलन

PM modi on climate change: विश्व बैंक के कार्यक्रम ‘मेकिंग इट पर्सनल हाउ बिहेवियरल चेंज कैन टैकल क्लाइमेट चेंज’ में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि, क्लाइमेट चेंज से अकेले कॉन्फ्रेंस टेबल से नहीं लड़ा जा सकता, इसे हर घर में डिनर टेबल से लड़ना होगा। जब विचार चर्चा की मेज से खाने की मेज पर जाते हैं, तो यह एक जन आंदोलन बन जाता है।

पीएम मोदी ने कहाकि, मिशन LiFE मेरे दिल से जुड़ा विषय है और इसे ग्लोबलजाते देखते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। इसके बीज बहुत पहले बो दिए गए थे। 2015 के UNGA में मैंने व्यवहार में परिवर्तन के बारे में बोला था। उसके बाद से हम बहुत दूर आए हैं। अक्टूबर 2022 में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और हमने मिलकर मिशन LiFE को उद्घाटन किया था।

पीएम मोदी ने शुक्रवार को ‘कैसे व्यवहारिक परिवर्तन से जलवायु परिवर्तन से निपटा जा सकता है’ इस पर भारत के दृष्टिकोण को सामने रखा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहाकि, क्लाइमेट चेंज से लड़ने के सबसे शक्तिशाली उपायों में से एक नेचर चेंज है, जिसकी आरंभ हर घर से होना चाहिए।

 

Previous articleTwitter ने किया बड़ा बदलाव, अब 10 हज़ार अक्षरों में कर सकेंगे ट्वीट्स
Next articleAkanksha Dubey Suicide Case: पुलिस ने आकांक्षा की दोस्त को पूछताछ के लिए किया तलब