उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सूबे के हर घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर सभी को बिजली की सुविधाएं देने की कोशिश कर रही है. हर घर की छत पर सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य हासिल करने के लिए सरकार 30,000 युवाओं को सूर्य मित्र के रूप में ट्रेनिंग देने की प्लान बना रही है.
बता दें, इस योजना की शुरुआत पिछले साल फरवरी महीने में शुरू की गई थी. प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का लक्ष्य देश भर में एक करोड़ सोलर रूफटॉप लगाने का है. अभी तक उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने यहां 25 लाख से अधिक रूफटॉप इंस्टॉल कर दिया है.
पीटीआई के अनुसार उत्तर प्रदेश न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (UPNEDA) के एक सीनियर अफसर ने बताया कि उत्तर प्रदेश में हर घर में सोलर एनर्जी पैनल लगाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सोलर एनर्जी सेक्टर में स्किल्ड वर्कर की काफी आवश्यकता होगी. अधिकारी के मुताबिक, इसके लिए स्टेट एजेंसी ने डिस्ट्रिक्ट सेंटर और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (ITIs) में 30,000 सूर्य मित्रों को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य रखा है.
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में रेजीडेंशियल घरों के लिए रूफटॉप सोलर पैनल इंस्टॉल करने के लिए सब्सिडी दी जाती है. इस योजना से बिजली बिल पर पैसे बचाने में मदद मिलती है. प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लक्ष्य एक करोड़ घरों को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान करना है.
प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना के तहत 2 से 3 किलोवाट क्षमता वाले सिस्टम्स के लिए 40 फीसदी एक्स्ट्रा सिस्टम कॉस्ट पर सब्सिडी दी जाती है, जबकि 2 किलोवाट क्षमता तक के सिस्टम के लिए सोलर यूनिट की लागत का 60 फीसदी कवर किया जाता है.
सब्सिडी पर तीन किलोवाट क्षमता की सीमा है. वर्तमान बेंचमार्क दरों के मुताबिक, एक किलोवाट क्षमता वाले सिस्टम को 30,000 रुपये, दो किलोवाट क्षमता के सिस्टम को 60,000 रुपये और तीन किलोवाट या उससे अधिक क्षमता वाले सिस्टम को 78,000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगा.