VIDEO: जब PM मोदी ने कहा… मैं बनारस आता हूं तो मुझे कोई मोमोज नहीं खिलाता

वाराणसी: क्या आपको भी चाइनीज फास्ट फूड मोमोज पसंद है? खैर आपको हो या ना हो लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को तो बहुत पसंद है। इसका खुलासा खुद पीएम मोदी ने ही किया है।

दरअसल मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (SVANidhi scheme) के तहत यूपी के कुछ लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की। इसी दौरान एक मजेदार वाक्या हुआ, जब स्ट्रीट वेंडर अरविंद मौर्या से पीएम ने कहा कि मैं बनारस आता हूं तब मुझे कोई मोमोज नहीं खिलाता है।

यह भी पढ़ें: हाथरस कांड  में सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, पीड़ित परिवार को एक और झटका

पढ़िए बातचीत के कुछ अंश

पीएम- अरविंद जी, आप क्या करते हैं? बनारस में कहां आपका ठेला लगता है?

अरविंद – दुर्गाकुंड में वेंडिंग जोन में मेरे ठेले हैं, मोमोज और कॉफी के.

पीएम-  ये मोमोज कैसे बनाते हैं?

अरविंद – मैं जाता हूं मंडी, सुबह 5 बजे पत्तागोभी लाके, उसे काट-पीटकर घर में 1 बजे तक तैयार करते हैं, फिर बेचने के लिए ठेले पर लाते हैं.

पीएम – स्वनिधि योजना के लाभ के लिए क्या-क्या करना पड़ा, क्या दिक्कत आई ? किन अधिकारियों के चक्कर काटने पड़े?

अरविंद – मुझे योजना का लाभ आराम से मिल गया. ज्यादा भागदौड़ नहीं करना पड़ा. नगर निगम ने फॉर्म भरवाए, फिर मुझे बैंक में बुलाकर कहा गया कि आपका 10 हजार का लोन आया है. आप अपना पासबुक दे दीजिए और 15 मिनट में आपको लोन मिल जाएगा. फिर मैं भागकर गया पासबुक लेकर, उसे दिया फिर मेरे खाते में 10 हजार रुपया आ गया.

पीएम – आपको तो विश्वास ही नहीं हुआ होगा, कि इतनी आसानी से लोन मिल गया.

अरविंद – हां सर, हमको पहले तो नहीं हुआ विश्वास.

पीएम – अच्छा मोमोज आजकल बनारस में खूब पसंद करते हैं, लेकिन मैं बनारस आता हूं तो मुझे तो कोई खिलाता हीं नहीं.

अरविंद – मैं आपको आमंत्रित करता हूं, आप आइए तो मैं आपको मोमोज खिलाऊंगा और कॉफी भी पिलाऊंगा.

पीएम – लेकिन मुझे सिक्योरिटी वाले परेशान करते हैं, जब तक चेक नहीं करते खाने नहीं देते.

अरविंद – मैं तो खिला लूंगा, जैसे शबरी ने श्रीराम को खिलाया था

बता दें कि कोरोना काल की वजह से अधिकांश के धंधे चौपट हो गए। इन्ही रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों की सहायता के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत बिना गारंटी 10 हजार तक का तहत लोन दिया गया है। उत्तर प्रदेश के 2.75 लाखरेहड़ी-पटरी व्यवसायियों  को इसका लाभ मिला है।

Previous articleहाथरस कांड में सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, पीड़ित परिवार को एक और झटका
Next articleएक्ट्रेस माल्वी मल्होत्रा पर घर के बाहर जानलेना हमला, मिला अहम सुराग