वोटिंग के लिए PM मोदी ने लिखा ब्लॉग, विपक्षी नेताओं समेत दिग्गज हस्तियों को किया टैग

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील करते हुए एक ब्लॉग भी लिखा. उन्होंने विपक्षी दलों के सभी बड़े नेताओं के साथ राज्यों के सीएम, खिलाड़ियों, ऐक्टर्स, उद्योग जगत की नामचीन हस्तियों को ट्वीट में टैग कर मतदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने की अपील की. इसके अलावा मोदी ने राहुल गांधी, ममता बनर्जी, मायावती और अखिलेश को समेत कई अन्य कद्दावर नेताओं को भी टैग किया.

पीएम मोदी ने ब्लॉग लिखा और इसे अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया. पीएम ने ट्वीट किया, मैं राहुल गांधी, ममता बनर्जी, शरद पवार, मायावती, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव और एमके स्टालिन से अपील करता हूं कि आप सभी को मतदान के लिए प्रेरित करें. अधिक से अधिक मतदान का मतलब है, एक मजबूत लोकतंत्र और एक मजबूत लोकतंत्र से ही विकसित भारत बनेगा.

पीएम ने ब्लॉग लिखा, ‘मैं अलग-अलग क्षेत्रों के प्रभावशाली लोगों, राजनीति, उद्योग, खेल और फिल्म जगत के लोगों से कहना चाहूंगा कि वे मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आगे आएं. हम सब लोग मिलकर यह दिखा दें कि इस बार अभूतपूर्व मतदान होगा और इस बार का मतदान देश के चुनावी इतिहास के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा.’ प्रधानमंत्री मोदी ने इंडिया टीवी के चेयरमैन रजत शर्मा को टैग करते हुए ट्विट किया, ‘लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोटिंग के लिए जागरूक करें, ज्यादा से ज्यादा वोटिंग देश में लोकतंत्र को मजबूत करेगी.’

ब्लॉग में पीएम ने वोटर कार्ड के लिए आज ही रजिस्टर करने, अपने नाम की जांच मतदाता सूची में करने, अपने कार्यक्रम सोच समझ कर तय करने और दूसरों को भी वोटिंग के लिए प्रेरित करने की अपील की. साथ ही उन्होंने लोकतंत्र की इस महान परंपरा को और मजबूती देने के लिए सभी देशवासियों से 2019 के लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का अनुरोध किया.

बॉलिवुड स्टार्स के लिए फिल्मी ट्वीट

प्रधानमंत्री मोदी ने बॉलिवुड स्टार्स से भी ट्वीट कर अधिक से अधिक संख्या में लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की अपील की. पीएम ने रणवीर सिंह को फिल्मी अंदाज में टैग करते हुए लिखा, ‘अपने युवा दोस्तो रणवीर सिंह, वरुण धवन और विकी कौशल से कहना चाहता हूं कि बड़ी संख्या में युवा आपको सराहते हैं. टाइम है कि आप उनसे कहें, अपना टाइम आ गया है। यह हाई जोश का समय है कि आप नजदीकी मतदान केंद्र तक जाकर वोट करें.’ इसके साथ ही पीएम ने अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट से भी ऐसी ही अपील की.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles