बेंगलुरु। कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को कहा कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन कर प्रदेश में बीते 15 दिनों से हो रही अत्यधिक बारिश की स्थिति के बारे में जानकारी ली। बोम्मई ने कहा कि पीएम मोदी निरंतर बारिश से हुए क्षति को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने सभी जनपदों की वर्तमान स्थिति, फसल के क्षति और प्रदेश भर में घरों के नुकसान के बारे में जानकारी ली।
PM Narendra Modi spoke with Karnataka CM Basavaraj Bommai regarding the heavy rainfall in the state and took stock of the situation: Govt Sources
(File photos) pic.twitter.com/XeXQ6wtgIp
— ANI (@ANI) November 23, 2021
बोम्मई ने बताया, श्री मोदी बेंगलुरु की स्थिति को लेकर चिंतित थे। उन्होंने शहर के लिए अल्पकालिक और दीर्घकालिक योजनाओं और प्रारम्भ किए गए राहत उपायों पर बातचीत की। बोम्मई ने यह भी कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने भी उन्हें बेंगलुरु और प्रदेश के अन्य भागों में बाढ़ की स्थिति को लेकर में फोन किया था।
उन्होंने कहा, पीएम मोदी और अमित शाह दोनों ने स्थिति से निजात पाने के लिए केंद्र के तरफ से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। बोम्मई ने बेंगलुरु के येलहंका लेआउट में केंद्रीय विहार अपार्टमेंट का दौरा किया, (जिसमें 600 से ज्यादा फ्लैट हैं) और स्थिति का मुआयना किया।
Karnataka CM Basavaraj Bommai visits & inspects Kendriya Vihar Apartment, after heavy rains overflowed the Yelahanka Lake and water flooded into Kendriya Vihar and surrounding areas, in Bengaluru pic.twitter.com/IoS8expgF1
— ANI (@ANI) November 23, 2021