Wednesday, April 2, 2025

PMGKY: योगी आदित्यनाथ का अहम फैसला, सितंबर तक बढ़ाई गई पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना

यूपी सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKY) को अगले माह महीने यानी सितंबर तक बढ़ा दी है। यह योजना का 6  चरण होगा। इस दौरान 44.61 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न बाटे जाने का लक्ष्य है।
स्कीम के तहत लाभार्थियों को फ्री में खाद्यान्न का वितरण किया जाता है। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि अप्रैल 2020 से मई 2022 तक राज्य में कुल 147.77 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न फ्री में बांटा गया है।
सरकार ने बीते वर्ष मई और जून में लाभार्थियों को 14.15 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न बनता था। जुलाई 2021 से नवंबर 2021 में कुल 8.45 लाख मीट्रिक टन चावल और 26.75 लाख मीट्रिक टन गेहूं लाभार्थियों को दिए गए थे । योजना के 5 चरण में लाभार्थियों को 11.26 मीट्रिक टन चावल और 16.87 लाख मीट्रिक टन गेहूं वितरित किया गया।
उत्तर प्रदेश सरकार का दावा है कि इस निशुल्क राशन योजना से प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को सीधा फायदा  मिल रहा है। यही कारण है कि उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव नतीजे और फिर शपथ ग्रहण के अगले ही दिन हुई मंत्रीमंडल की बैठक में इस योजना को तीन माह के लिए बढ़ा दिया गया था और अब  अगले माह सितंबर तक के लिए फिर बढ़ाया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles