देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने डिजिटल माध्यम से गुजरात में PMJY-MA स्कीम आयुष्मान कार्ड के वितरण शुभारंभ किए। नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों के साथ डिजिटल माध्यम संवाद स्थापित किया। बताया जा रहा है कि गुजरात में 50 लाख आयुष्मान कार्ड छपे जा चुके हैं और शीघ्र ही जरूरतमंदों को बाटे जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने चार सितंबर 2012 को BPL परिवारों के लिए हेल्थ केयर स्कीम की शुरू की थी। इस स्कीम के तहत सरकार दो लाख रुपये तक अस्पताल में दाखिल और सर्जिकल प्रक्रियाओं को पूर्ण करती है।
PM Modi kickstarts the distribution of PMJAY-MA Yojana Ayushman cards in Gujarat via video conferencing.
The health scheme was launched by PM Modi on September 4, 2012 for BPL families. Under the scheme, govt met hospitalisation & surgical procedures up to Rs 2 lakhs. pic.twitter.com/3g78SGaXcl
— ANI (@ANI) October 17, 2022