Sunday, April 6, 2025

2 दिन तक पीएम मोदी करेंगे रामलीला मैदान से काम, ये है वजह

पीएम नरेंद्र मोदी दो दिनों तक रामलीला मैदान से काम करेंगे. दरअसल, यहां रामलीला मैदान में बनाए गए अस्थाई प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से ही पीएम मोदी काम करेंगे. 11-12 जनवरी को भाजपा की राष्ट्रीय की बैठक रामलीला मैदान में होने जा रही है. इस दौरान पीएम मोदी रामलीला मैदान में होंगे.

ये भी पढ़ें: अयोध्या विवाद: SC की संविधान पीठ आज से शुरू करेगी सुनवाई, क्या रोजाना हो पाएगी सुनवाई?

होंगी आवश्यक सुविधाएं

भाजपा के दिल्ली सह-प्रभारी तरुण चुघ ने कहा ‘पीएम दोनों दिन राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मौजदू होंगे. इसलिए बैठक स्थल पर अस्थाई पीएमओ बनाया जा रहा है, जहां वो अपने दैनिक कार्य पूरा कर सकते हैं.’ उन्होंने कहा कि अस्थाई कार्यालय में पीएमओ के लिए आवश्यक सुविधाएं होंगी. वहीं एक अन्य अस्थाई कार्यालय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के लिए बनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: सामान्य वर्ग का आरक्षण संसद से हुआ पास, राष्ट्रपति की मुहर का इंतजार

होंगी बैठकें, वाई-फाई कनेक्टिविटी उपलब्ध

उन्होंने बताया कि ‘भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों की अलग-अलग बैठकें होंगी. साथ ही पूरे इलाके में वाई-फाई की कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी.’ वहीं दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक में बीजेपी के चुने हुए प्रतिनिधि, नेता, प्रतिनिधिमंडल और लगभग 12 हजार पदाधिकारी शामिल होंगे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles