Poco ने 6,000 रुपये से कम में सस्ता स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। पोको का यह फोन इस साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था। अब इसके Airtel एक्सक्लूसिव एडिशन को लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत स्टैंडर्ड एडिशन के मुकाबले 3,000 रुपये कम है। एयरटेल यूजर्स को इस फोन की खरीद पर कुछ एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स भी दिए जा रहे हैं, जिनमें फ्री डेटा आदि शामिल हैं।
Poco C61 के एयरटेल एक्सक्लूसिव एडिशन की शुरुआती कीमत 5,999 रुपये है। इसे 4GB RAM + 64GB में पेश किया गया है। इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। इस एक्सक्लूसिव एडिशन की खरीद पर यूजर्स को 3,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट किया गया है। इसकी सेल 17 जुलाई यानी कल दिन के 12 बजे आयोजित की जाएगी। इसके अलावा फोन का 6GB RAM + 128GB वेरिएंट भी पेश किया गया है, जिसमें 6GB तक वर्चुअल रैम को जोड़ा जा सकता है।
Get set for a cosmic deal!
The #POCOC61 Airtel Exclusive launches at a stellar price of ₹5,999 on #Flipkart
Grab yours starting 17th July!Know More👉https://t.co/rTwon7n8Hg#BeyondStunning #POCOIndia #POCO #MadeOfMad pic.twitter.com/bbgXL0bqsO
— POCO India (@IndiaPOCO) July 15, 2024
इस एयरटेल एक्सक्लूसिव एडिशन को खरीदने वाले यूजर्स को 50GB फ्री डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा 750 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। फोन खरीदने पर यूजर्स को 18 महीने तक एयरटेल का ही सिम यूज करना होगा और अपने नंबर को कम से कम 199 रुपये वाले प्लान के साथ रिचार्ज कराना होगा। इसके बाद ही यूजर्स को 50GB एक्स्ट्रा डेटा ऑफर किया जाएगा।
Poco C61 के फीचर्स
Poco C61 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.71 इंच का बड़ा HD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। फोन में MediaTek Helio G36 प्रोसेसर मिलता है, जिसके साथ 6GB रैम और 128GB तक स्टोरेज मिलेगा। फोन में 5000mAh की बैटरी और 10W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 8MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का कैमरा दिया गया है। यह फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड MIUI पर काम करता है।