इस दिन लॉन्च होगा Poco M6 5G, मिलेगा कमाल का फीचर्स

इस दिन लॉन्च होगा Poco M6 5G, मिलेगा कमाल का फीचर्स

Poco M6 5G को इस हफ्ते के आखिरी में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया चैनलों के जरिए M सीरीज के तहत नया फोन लॉन्च करने की घोषणा की है. Poco ने एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें स्मार्टफोन के डिजाइन का खुलासा किया गया है. Poco M6 5G को 50 मेगापिक्सल के ड्यूल रियर कैमरा यूनिट के साथ देखा गया है. इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन दिया गया है. कहा जा रहा है कि यह फोन Redmi 13C 5G के रीब्रांडेड वर्जन के तौर पर पेश किया जा सकता है.

Poco ने अपने आधिकारिक X अकाउंट के जरिए बताया है कि Poco M6 5G को भारतीय समयानुसार, 22 दिसंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. एक टीजर से पता चला है कि इस फोन के डिस्प्ले पर वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दी जा सकती है. इसके साथ ही ड्यूल रियर कैमरा भी दिया जा सकता है. फोन का प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का हो सकता है.

इस बीच, Flipkart ने भी Poco M6 5G के लॉन्च से पहले इसके डिजाइन के लिए एक डेडिकेटेड वेबपेज बनाया है. इसे ब्लैक और सिल्वर कलर में पेश किया जाएगा. ऐसे में यह कंफर्म होता है कि फोन को एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा.

Poco M6 5G पिछले साल लॉन्च हुए Poco M5 की जगह लेगा. वहीं, Redmi 13C 5G का रीबैज वर्जन भी कहा जा रहा है. इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.74 इंच LCD डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है. फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही 8 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है. दूसरा 5 मेगापिक्सल का है. फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Previous articleतमिलनाडु में बारिश का कहर, कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, कई लोगों की मौत
Next articleतो इसलिए गणेश जी को प्रसाद में चढ़ाते हैं मोदक, जानिए ये रोचक कहानी