जिस कंपनी में शख्स था पत्रकार, उसी के सामने खोल दी पोहे की दुकान, नाम रखा ‘पत्रकार Poha Wala’

Patrakar Poha Wala: आपने तो जरूर ही MBA चाय वाला, B.tech पानीपुरी वाली का नाम सुना होगा. इस कड़ी में नया नाम सामने आया है ‘पत्रकार पोहा वाला’। इंटरनेट पर इन दिनों एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। फोटो में एक पोहा स्टाल की है, जिस पर लिखा है ‘पत्रकार पोहा वाला’। पोहे का स्टाल लगाने वाले का नाम दद्दन विश्वकर्मा है। वह स्टॉल लागने से पहले पत्रकार थे।

37 वर्षीय ददन विश्वकर्मा मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई IIMC यानी Indian Institute of Mass Communication जैसे बड़े संस्थान से की है। इसके साथ ही, उन्होंने कई बड़े मीडिया कंपनियों में काम भी किया है।

ये हम नहीं कह रहे हैं ये सारा ब्योरा उनकी FB प्रोफाइल से पता चला है। उन्होंने लगभग 13 साल तक पत्रकारिता की है।

पत्रकार ददन अब यूपी के नोएडा में एक न्यूज चैनल के ऑफिस के सामने पोहे का स्टॉल लगा रहे हैं। उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर ठेले की फोटो डालकर अपने नए बिजनेस की जानकारी दी है। ददन के यहां दो तरह के पोहे उपलब्‍ध हैं। पहला एडिटर स्पेशल पोहा और दूसरा रिपोर्टर स्पेशल पोहा।

नाम से ही जाहिर है कि यह पोहा एडिटर के लिए है। ददन विश्वकर्मा के मुताबिक, “किसी भी चैनल या कंपनी में एडिटर की सैलरी अच्छी होती है, इसलिए उनके पोहे में पनीर और अनार ऐड किया गया है। इसकी कीमत 80 रुपए प्लेट है और साथ में एक जलेबी फ्री है।”

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles