Friday, April 4, 2025

राहुल गांधी समेत कांग्रेस के 50 सांसदों को हिरास्त में लिया पुलिस ने !

sonia gandhi on ed office:नेशनल हेराल्ड अखबार मामले में आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ईडी के समक्ष दूसरी बार पेशी हो रही है। इसके पूर्व 21 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष सोनिया गांधी को तलब किया गया था । एजेंसी की कार्रवाई के विरुद्ध कांग्रेस पार्टी प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को प्रोटेस्ट के दौरान विजय चौक पर कस्टडी में ले लिया गया। कांग्रेस के सीनियर नेता अजय माकन ने कहा है कि हम राजघाट पर प्रोटेस्ट करना चाहते थे, लेकिन सरकार ने अनुमति नहीं दी। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने अजय माकन के बयान पर तंज कसा है।

 राहुल गांधी समेत 50 सांसदों को हिरासत में लिया गया

नेशनल हेराल्ड अखबार मामले में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस सांसदों ने संसद परिसर में गांधी मूर्ति से विजय चौक की तरफ मार्च किया। इस मार्च में राहुल गांधी ने भी हिस्सा लिया। राहुल समेत कांग्रेस नेताओं और 50 सांसदों को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया। रंजीत रंजन, केसी वेणुगोपाल, मनिकम टैगोर, इमरान प्रतापगढ़ी, के सुरेश और अन्य नेताओं को हिरासत में लिया गया। कस्टडी में लिए जाने से पहले राहुल गांधी ने कहा कि भारत एक पुलिस स्टेट बन चुका है और मोदी यहां के राजा हैं।

हिरासत में जाने के बाद राहुल ने ट्वीट कर लिखा की , “तानाशाही देखिए, शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं कर सकते, महंगाई और बेरोज़गारी पर चर्चा नहीं कर सकते। पुलिस और एजेंसियों का दुरूपयोग करके, हमें गिरफ़्तार करके भी, कभी चुप नहीं करा पाओगे। ‘सत्य’ ही इस तानाशाही का अंत करेगा।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles