पुलिस ने मुख्तार अंसारी की पत्नी,बेटे,साले को घोषित किया भगौड़ा, कई बार नोटिस देने पर भी नही हुए थे पेश

पुलिस ने मुख्तार अंसारी की पत्नी,बेटे,साले को घोषित किया भगौड़ा, कई बार नोटिस नही हुए थे पेश
उत्तर प्रदेश के मऊ सदर विधानसभा सीट से  विधायक रह चुके मुख्तार अंसारी की पत्नी, बेटा और दो सालों को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है। सभी को स्वयं अदालत में प्रस्तुत न होने पर मऊ पुलिस अधीक्षक ने संपत्ती कुर्क करने की चेतावनी दी है। सभी के विरुद्ध पहले से गैरजमानती वारंट जारी था। इसी को लेकर पुलिस धारा 82 यानी भगोड़ा घोषित करने की कार्रवाई करते हुए नोटिस चिपका दिया है।

गैंगेस्टर मुख्तार अंसारी के घर पर प्रशासन ने डुगडुगी भी पिटवाई। पत्नी, बेटे और सालों के बारे में जानकारी देने के लिए लोगों से निवेदन भी किया। मुख्तार के करीबियों पर पुलिस की कड़ी नजर है। दूसरी तरफ मुख्तार के जेल में होने के बीच अब बेटे अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह जगह दबिश दे रही है।
अंसारी की पत्नी और दो सालों को कार्रवाई की डर सता रही है। मऊ के दक्षिणटोला थाना क्षेत्र के रैनी में अनुसूचित जाति के लोगों की भूमि को काबिज कर FCI गोडाउन बनाने के केस में मुख्तार अंसारी की पत्नी व दो साले फरार हो गए हैं। इसी मसले में दक्षिणटोला थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपितों पर नकेल कसी जा रही है।
Previous articleElon Musk Affair: गूगल के सह-संस्थापक की पत्नी से मस्क का अफेयर ! 9 बच्चों के हैं बाप , सबकी अलग-अलग मां
Next articleWest Bengal SSC scam: मंत्री पार्थ के बाद अब TMC MLA मानिक भट्टाचार्य की बढ़ी मुश्किलें , आज ED करेगी पूछताछ