महबूबा मुफ्ती को पुलिस ने हिरासत में लिया , अतिक्रमण विरोधी प्रदर्शन में हुई थीं शामिल

महबूबा मुफ्ती हिरासत में ली गई, अतिक्रमण विरोधी प्रदर्शन में हुई थीं शामिल
जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती को पुलिस ने हिरासत में लिया  है। उनके साथ PDP के अन्य नेताओं को भी डीटेन किया गया है। पूर्व सीएम जम्मू-कश्मीर में प्रशासन के अतिक्रमण विरोधी अभियान के विरुद्ध दिल्ली में प्रोटेस्ट कर रही थीं। इसी दौरान उन्हें और कुछ कार्यकर्ताओं को कस्टडी में लिया।

महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर प्रशासन के अतिक्रमण विरोधी अभियान के विरुद्ध दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में गुंडा राज है। इसे अफगानिस्तान की तरह बर्बाद किया जा रहा है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर के 20 जनपदों में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। सरकारी भूमि को मुक्त कराने के लिए अब तक कई बिल्डिंग्स पर बुलडोजर चलाया गया है।

PDP प्रेसिडेंटमहबूबा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी देश के संविधान को तोड़ रही है। कश्मीर को अफगानिस्तान बना दिया गया है। भाजपा ने बहुमत को हथियार बनाया है। जम्मू-कश्मीर में अतिक्रमण विरोधी कैंपेन के तहत गरीबों और हाशिए पर खड़े लोगों के घरों को गिराने के लिए बुलडोजर का प्रयोग किया जा रहा है।
Previous articleसपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू को लिखी चिट्ठी, कर दी बड़ी मांग
Next articleBigg Boss 16 Latest News: ग्रैंड फिनाले से पहले ‘पुष्पा’ ने ली हाउस में एंट्री, जमकर लगाई कंटेस्टेंट की क्लास