उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ में पुलिस और बदमाशों के बीच गोमतीनगर स्थित सहारा फ्लाईओवर के नीचे मुठभेड़ हो गई। बांग्लादेशी बदमाश हम्ज़ा और उसके साथियों ने पुलिस पर अंधाधुंध गोलियां बरसाने लगे , फायरिंग में तीन पुलिस घायल हो गए। जवाबी कार्यवाही में हम्ज़ा ढेर हुआ वहीं उसके साथी फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले । सभी जख्मी पुलिस कर्मियों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहां उपचार चल रहा है।
पुलिस ने 50 हज़ार के इनामी हम्ज़ा और उसके साथियों को गोमतीनगर स्थित सहारा फ्लाईओवर के नीचे घेराबंदी कर रोकने की कोशिश की । इस दौरान हम्ज़ा और उसके साथियों ने पुलिस दल पर गोलियां बरसाने लगे। जिसमें तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए जवाबी कार्यवाही में हम्ज़ा मारा गया। सभी जख्मी पुलिस कर्मियों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सूचना मिलते ही JCP क्राइम नीलाबजा चौधरी DCP ईस्ट संजीव सुमन भी घटनास्थल पर पहुंच गए भागे बदमाशों को पकड़ने के लिए कई टीमें लगा दी गईं हैं।
वहीं मौके पर पहुंचे JCP क्राइम नीलाबजा चौधरी ने बताया हम्ज़ा पर 50 हज़ार का इनाम था। आज एनकाउंटर के दौरान उसे गोली लगी है जिसको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुठभेड़ के दौरान हम्ज़ा के पास से भारी मात्रा में हथियार मिले हैं। इस मामले मे JCP क्राइम ने बताया कि हम्ज़ा लूट डकैती जैसी कई घटनाओं में वांछित चल रहा था।