एल्विश के ‘कोबरा कांड’ में पुलिस ने दाखिल की 1200 पेज की चार्जशीट

नोएडा पुलिस ने सांप के जहर-रेव पार्टी मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव और आठ अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. 1200 पन्नों की चार्जशीट में विदेशी सांपों की तस्करी और रेव पार्टियों जैसी अवैध गतिविधियों से संबंधित सबूत हैं. आरोप पत्र में नोएडा पुलिस ने कहा है कि एल्विश का जेल भेजे गए सभी सपेरों से संपर्क था. आरोपी सांपों के जहर की खरीद-फरोख्त के काले धंधे में भी शामिल था.

एल्विश के कोबरा कांड मामले में पुलिस ने कई राज खोले हैं. चार्जशीट में एल्विश यादव की मुश्किलें और बढ़ाएगी. सांपों और सांपों के जहर की तस्करी से लेकर रेव पार्टी के आयोजन सहित सभी आरोपों के प्रमाण इस चार्जशीट में उपलब्ध कराए गए हैं. एल्विश यादव समेत अन्य के खिलाफ 24 गवाहों के बयान दर्ज किए गए. आरोप पत्र में नोएडा पुलिस ने कहा है कि एल्विश का जेल भेजे गए सभी सपेरा से संपर्क था. वह सांप के जहर के धंधे में था.

17 मार्च को गिरफ्तार हुआ थे एल्विश

एल्विश यादव को 17 मार्च को नोएडा में एक संदिग्ध रेव पार्टी में सांप का जहर उपलब्ध कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. बाद में उन्हें अदालत में पेश किया गया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. नोएडा पुलिस ने आरोपी के पास से 20 मिलीलीटर सांप का जहर बरामद किया था. बताया गया था कि पुलिस संग पूछताछ में एल्विश ने कबूल किया था कि वो सांपों के जहर की सप्लाई करते थे.

एल्विश यादव पर क्या हैं आरोप?

YouTuber एल्विश यादव पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत आरोप लगाया गया था. 2 नवंबर 2023 को नोएडा पुलिस ने सेक्टर 51 के सेवरोन बैंक्वेट हॉल से 5 लोगों को गिरफ्तार किया था. इस जगह से 9 सांप बरामद हुए, जिनमें 5 कोबरा, 1 अजगर, 2- दो मुहें सांप और एक रेड सांप था. सभी सांपों में वेनॉम ग्लैंड्स गायब थीं, जिसमें जहर होता है. पुलिस को सांप के जहर भी मिले थे.

NGO ने किया था स्टिंग ऑपरेशन

इस पूरे मामलें में एक एनजीओ ने स्टिंग ऑपरेशन किया. NGO पीएफए के वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता ने नोएडा पुलिस को एल्विश यादव के खिलाफ शिकायत की थी. आरोप लगाया कि एल्विश सांप के जहर की तस्करी करता है. रेव पार्टियों में जिंदा सापों की सप्लाई करता था. इनमें सांपों और उनके जहर का इस्तेमाल होता है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles