राहुल गांधी के घर पहुंची पुलिस, यौन उत्पीड़न वाले बयान पर होगी पूछताछ

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: यौन उत्पीड़न पीड़ितों बाले बयान पर दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को नोटिस दिया था. इसके बारे में जानकारी मांगने के लिए रविवार को दिल्ली पुलिस के अधिकारी स्पेशल सीपी (कानून-व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आवास पर पहुंचे. राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में महिलाओं के यौन उत्पीड़न को लेकर बयान दिया था.

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कहा था कि उन्हें महिलाओं के यौन उत्पीड़न की शिकायतें मिली हैं. लेकिन उन महिलाओं की सुनने वाला कोई नहीं है. दिल्ली पुलिस ने बयान का संज्ञान लेते हुए राहुल को प्रश्नों की एक सूची भेजी है. नोटिस में पुलिस ने पीड़ितों के बारे में विवरण देने के लिए कहा गया है. ताकि दिल्ली पुलिस द्वारा उन महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराई जा सके.

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को पुलिस की सूचना मिली तो वे राहुल गांधी से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पर पहुंच गए हैं। लेकिन पुलिस ने पहले उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। हालांकि बाद में परमिशन दे दी गई। पवन खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी को डराने की कोशिश की जा रही है। सरकार को क्या लगता है वह डर जाएंगे।

Previous articleIndian Railways: द‍िल्‍ली-जयपुर के लोगों के लिए खुशखबरी, अगले हफ्ते से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
Next articleCM Yogi का अयोध्या दौरा, राम जन्मभूमि का करेंगे दर्शन-पूजन