बुलंदशहर: पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुई हिंसा मामले में जिला पुलिस ने फरार 18 आरोपियों की फोटो जारी की है. वहीं पुलिस ने कहा है कि इनकी चल संपत्ति जब्त की जाएगी. वहीं इससे पहले इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या के मामले में आरोप फौजी जीतू को गिरफ्तार करके 14 दिन के लिए हिरासत में भेज दिया था.
पुलिस ने इस हिंसा में जितेंद्र उर्फ जीतू समेत 27 नामजद और 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जिनमें से अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं अब पुलिस ने फरार18 आरोपियों की तस्वीरें जारी करते हुए उनकी चल संपत्ति जब्त करने की बात कही है.
#BulandshahrViolence case: District Police releases pictures of 18 accused absconding in the case and says it will attach their movable properties pic.twitter.com/LxPKZZ3vAL
— ANI UP (@ANINewsUP) December 14, 2018