कर्नाटक में जारी सियासी नाटक, सीएम कुमारस्वामी बोले- मैं अपना पद ही छोड़ दूंगा
कर्नाटक में सियासी उठापटक जारी है और इसी बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने अपना पद छोड़ने की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक अपनी सीमा लांघ रहे हैं, कांग्रेस नेताओं को अपने विधायकों को नियंत्रण में रखना चाहिए, अगर ऐसा नहीं होता तो वे अपना पद छोड़ने के लिए तैयार हैं.
क्या है मामला?
दरअसल, कर्नाटक में महागठबंधन के फॉर्मूले पर सरकार बनी हुई है. कांग्रेस के विधायकों ने कहा कि उनके नेता कुमारस्वामी नहीं बल्कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ही हैं. इसी से नाराज कुमारस्वामी ने कहा कि कांग्रेस को ये सब देखना चाहिए, नहीं तो मैं अपना पद छोड़ने को तैयार हूं.
कांग्रेस का बयान
एचडी कुमारस्वामी के बयान के बाद कांग्रेस की तरफ से भी बयान आया. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता परमेश्वरा ने कहा कि सिद्धारमैया सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री रहे हैं. वे कांग्रेस विधायक दल के नेता हैं इसीलिए विधायकों के सिद्धारमैया ही मुख्यमंत्री हैं, कांग्रेस के विधायकों ने सिर्फ अपनी राय रखी है. इसमें कुछ गलत नहीं है. हमें (कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी) से खुशी हैं.
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से कर्नाटक में सियासी नाटक चल रहा है. महागठबंधन की सरकार पर खतरों के बादल मंडरा रहे हैं. कांग्रेस के कुछ विधायक सरकार से नाराज होकर बीजेपी के संपर्क में थे तो वहीं दो निर्दलीय विधायकों ने भी सरकार से अपना समर्थन वापिस ले लिया था. लगातार चल रही बयानबाजियों से कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही कर्नाटक में गठबंधन टूटकर बीजेपी की सरकार बनेगी. गठबंधन की सरकार बने करीब 7 महीने का वक्त हो गया है लेकिन तब से लेकर अब तक कई बार जेडीएस और कांग्रेस में तल्खी देखने को मिल चुकी है.
कर्नाटक का सियासी समीकरण
बताते चलें कि कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए 113 विधायकों की जरुरत होती है. फिलहाल गठबंधन की सरकार के पास कुल 117 विधायक हैं जिसमें जेडीएस के 80 और कांग्रेस के 37 विधायक हैं. वहीं, बीजेपी के पास कुल 104 विधायक हैं. सरकार के 117 विधायकों में से 2 निर्दलीय विधायकों ने समर्थन ले लिया है, बसपा का एक विधायक भी समर्थन वापिस ले चुका है. ऐसे में बीजेपी को सरकार बनाने के लिए सिर्फ 9 विधायकों की जरुरत है.