भारत में मुस्लिम आबादी बढ़ने और हिंदुओं की संख्या घटने पर सियासत गर्माई, गिरिराज सिंह का कांग्रेस पर निशाना तो विपक्ष का पलटवार

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार काउंसिल की रिपोर्ट के बाद सियासत गर्मा गई है। काउंसिल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 1950 से 2015 तक 65 साल में भारत में मुस्लिमों की आबादी 43 फीसदी बढ़ी है। इसी रिपोर्ट के सामने आने के बाद बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। गिरिराज सिंह ने कहा कि आज ये लोग (कांग्रेस) पिछले दरवाजे से मुस्लिमों को आरक्षण दे रहे हैं। आने वाले समय में ये लोग भारत को इस्लामी देश बनाना चाहते हैं। गिरिराज सिंह ने कहा कि ये बड़ी साजिश है और इसमें कांग्रेस का हाथ है।

वहीं, रायबरेली में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने आबादी में मुस्लिमों की संख्या बढ़ जाने और गिरिराज सिंह के इस बारे में कांग्रेस पर आरोप लगाने के बारे में कहा कि ये मुद्दा नहीं है। प्रियंका गांधी ने कहा कि चुनाव के वक्त में वे (बीजेपी) चाहते हैं कि मीडिया यही सब मुद्दे उठाए। जबकि असल मुद्दे बेरोजगारी और महंगाई वगैरा हैं।

बीजेपी विरोधी विपक्ष के खेमे में शामिल तेजस्वी यादव ने आबादी पर आई रिपोर्ट के मामले में क्या कहा, ये सुनिए।

दरअसल, प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार काउंसिल ने अपनी रिपोर्ट में ये भी कहा है कि भारत में 1950 से लेकर 2015 के बीच बहुसंख्यक हिंदुओं की आबादी में 7.82 फीसदी की गिरावट आई है। काउंसिल की रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि भारत में इस दौरान ईसाई, बौद्ध और सिख समुदायों की आबादी में कुछ इजाफा हुआ है।

जबकि, पारसी और जैन समुदायों की आबादी में काफी गिरावट आई है। लोकसभा चुनाव के दौरान इस रिपोर्ट के आने से राजनीति गर्म हुई है। बीजेपी को इसे आधार बनाकर कांग्रेस पर निशाना साधने का मौका मिल गया है। वहीं, कांग्रेस भी पलटकर बीजेपी को जवाब दे रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles