महाराष्ट्र में साधु के हत्या के बाद सियासत तेज, संजय निरुपम बोले-‘कहीं षडयंत्र तो नहीं’

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस । महाराष्ट्र में शनिवार को हुई साधु की हत्या पर सियासत गर्म होती जा रही है। नांदेड़ में लिंगायत समुदाय के एक साधु की आश्रम में घुसकर हत्या कर दी गई। इस हत्या पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने सवाल उठाये हैं। उनका कहना है कि साधुओं की इस तरह हत्याओं के पीछे कहीं कोई षडयंत्र तो नहीं है।

उन्होंने ट्वीट करते हुये लिखा कि ‘’देश में साधु संन्यासियों की निर्मम हत्या का एक खतरनाक ट्रेंड चल रहा है। ताजा घटना है नांदेड़ की। कल आश्रम में घुसकर एक लिंगायत साधु की हत्या कर दी गई। इन घटनाओं की गहराई में जाना जरूरी है। कहीं एक सुनियोजित षडयंत्र के तहत तो ये हत्याएं नहीं हो रही हैं’’?

इस तरह हुई साधु की हत्या

घटनाक्रम के मुताबिक शनिवार देर रात 12 से 12.30 के बीच आरोपी साईनाथ दरवाजा खोलकर साधु पशुपति महाराज के कमरे में घुसा और उनकी हत्या कर दी है। इसके बाद वह साधु की लाश कार में रखकर भागने लगा। लेकिन इस बीच गेट पर कार फंस गई इसी दौरान आश्रम की छत पर सो रहे दो सेवादार जाग गये। आरोपी को लगा कि अब वह पकड़ा जाएगा, वह भाग निकला। सेवादारों ने उसका पीछा किया लेकिन वह बच निकला।

सुबह एक और लाश मिलने से सनसनी

यही नहीं रविवार सुबह जिला परिषद स्कूल के पास एक और शख्स की लाश मिली। इसकी शिनाख्त  भगवान राम शिंदे के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक मृतक आरोपी साईनाथ का साथी है। भगवान राम शिंदे भी लिंगायत समाज से है। एक और हत्या से पुलिस सकते में है। फिलहाल पुलिस के सामने कई सवाल है कि दोनों हत्याओं का आपस में कोई कनेक्शन तो नहीं है। इसके अलावा साधु  पशुपति महाराज की हत्या पहले हुई या भगवान शिंदे की, इन सवालों की जवाब पूरी जांच के बाद ही पता चल पाएगा। आपको बता दें कि पशुपति महाराज साल 2008 से इस मठ में रह रहे थे। इसे निर्वामी मठ के नाम से जाना जाता है।

साधु की हत्या के लेकर राजनीति तेज होने लगी है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है कि ‘महाराष्ट्र के नांदेड़ में दो और साधुओं की गला रेत कर निर्मम हत्या’।

Previous articleलॉकडाउन तोड़ने वाले विधायक अमनमणि त्रिपाठी के खिलाफ CBI जांच की मांग, जानें उत्तराखंड सरकार क्या बोली
Next articleकोविड अस्पतालों में मोबाइल बैन पर घिरता देख पलटी योगी सरकार, बदला फैसला..अब आया नया आदेश