पहले चरण के मतदान के लिए आज थमेगा प्रचार, 11 अप्रैल को पड़ेंगे वोट

थमेगा प्रचार

नई दिल्ली: लोकसभा और विधानसभा के चुनावी समर में पहले चरण के मतदान के लिए कल मंगलवार को प्रचार थम जाएगा। पहले चरण में 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 91 संसदीय सीटों के लिए मतदान होना है। इसी तरह से 11 अप्रैल को आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश विधानसभा की सभी सीटों और ओडिशा विधानसभा की 28 सीटों के लिए मतदान होना है। इन सभी विधानसभा सीटों के लिए भी चुनाव प्रचार थम जाएगा।

हांलाकि जिन राज्यों में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव कई चरणों में हैं। वहां अन्य क्षेत्रों में चुनाव प्रचार तो करेंगे, लेकिन मतदान वाले क्षेत्र के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार पर रोक होगी।चुनाव आयोग की अधिसूचना के अनुसार लोकसभा के पहले चरण में 11 अप्रैल को 20 राज्यों के 91 संसदीय सीटों के लिए मतदान होना हैं।

इनमें आंध्र प्रदेश में, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम, तेलंगाना, उत्तराखंड, अंडमान निकोबार और लक्ष्य द्वीव की सभी संसदीय सीटों के लिए पहले चरण में ही मतदान हैं। इनमें अलावा प्रमुख रूप से असम में पांच, बिहार में चार, छत्तीसगढ़ में एक, जम्मू-कश्मीर में दो, ओडिशा में चार, उत्तर प्रदेश में आठ और पश्चिम बंगाल में दो सीटों के लिए मतदान 11 अप्रैल को है।

इसके अतिरिक्त आंध्र प्रदेश की विधानसभा की 175 सीटों, सिक्किम 32 सीटों, अरुणाचल की 60 सीटों और ओडिशा विधानसभा की 28 सीटों के लिए मतदान 11 अप्रैल को होना है। ओडिशा विधानसभा के चार चरणों में मतदान हैं। पहले चरण के मतदान के लिए इन सभी सीटों के लिए चुनाव प्रचार 48 घंटे पहले कल शाम को थम जाएगा।

Previous articleआडवाणी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे अमित शाह, विरोधियों में मची हलचल
Next articleआठ सीटों पर कांग्रेस अभी तक घोषित नहीं कर पायी प्रत्याशी, टटोल रही दिग्गजों का मन