कड़ी सुरक्षा के बीच बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर हो रहा मतदान

मतदान

पटना: बिहार में लोकसभा की 40 में से दूसरे चरण की पांच सीटों के लिए आज सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया। राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने यहां बताया कि पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, भागलपुर और बांका लोकसभा क्षेत्र में आज सुबह सात बजे अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया। शांतिपूर्ण ढंग से वोट डाले जा रहे हैं। सभी मतदान केंद्रों पर लोगों की कतारें देखी जा रही हैं। अभी तक कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

मप्र, राजस्थान और गुजरात में बेमौसमी बारिश और आंधी का कहर, 49 मरे

सिंह ने बताया कि 2225 मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए हैं तथा 160 बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। इस चरण में 37000 मतदान कर्मी लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि भागलपुर संसदीय क्षेत्र के गोपालपुर, बिहपुर और नवगछिया जैसे इलाकों में अत्याधुनिक हथियारों से लैस घुड़सवार दस्ते तथा नदियों में नौका के माध्यम से गश्त की व्यवस्था की गई है। चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। साथ ही राज्य से लगे भारत-नेपाल की सीमा को भी सील कर दिया गया है।

उग्रवाद प्रभावित बांका संसदीय क्षेत्र के कटोरिया और बेलहर विधानसभा क्षेत्र में एहतियात के तौर पर सुबह सात बजे से शाम के चार बजे तक वोट डाले जाएंगे जबकि शेष अन्य क्षेत्रों में शाम छह बजे तक मतदान चलेगा। मतदान वाले कुछ इलाकों के नेपाल की सीमा से लगे होने के कारण उन्हें सील कर दिया गया है ताकि शरारती तत्वों की आवाजाही ना हो सके। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान सुनिश्चित किए जाने को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।

Previous articleमप्र, राजस्थान और गुजरात में बेमौसमी बारिश और आंधी का कहर, 49 मरे
Next articleमोदी ने की मतदाताओं से अपील, कहा- मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करें