Friday, April 4, 2025

‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ को मिले 5 स्टार, लोगों ने बताया बाहुबली से भी बेहतर

पोन्नियिन सेल्वन (PS 2) के पहले दिन की कमाई के साथ-साथ फैंस का भी धमाकेदार रिव्यू सामने आया है। फैंस ने इस फिल्म को बाहुबली (Baahubali) से भी बेहतर बताया है।  सोशल मीडिया पर फिल्म ट्रेंड कर रही है। इस फिल्म को मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया है। वहीं इसमें चियान विक्रम , ऐश्वर्या राय बच्चन , जयम रवि, कार्थी और तृषा कृष्णन  ने लीड रोल निभाया है। इसकी कहानी चोल साम्राज्य पर आधारित है।

पहले दिन से ही फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। सोशल एनालिस्ट और क्रिटिक्स का कहना है कि फिल्म को पहले दिन मिल रहे रिस्पांस से लग रहा है कि ऐश्वर्या राय बच्चन और विक्रम स्टारर पोन्नियिन सेल्वन (Ponniyin Selvan 2) 30 से 40 करोड़ की कमाई कर सकती है। जो कि सलमान खान  की ‘किसी का भाई किसी की जान’ (KKBKKJ) के पहले दिन की कमाई से कई ज्यादा है।
वहीं ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ को फैंस का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। ट्विटर पर यूजर्स रिव्यू भी शेयर कर रहे हैं। एक फैन ने ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ को कॉलीवुड का प्राइड बताया है। तो कोई कह रहा है फिल्म को ब्लॉकबस्टर। फिल्म के पहले पार्ट यानी की ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ (Ponniyin Selvan 1) को काफी शानदार सक्सेस मिली थी। वहीं ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ भी पॉजिटिव रिव्यू के ओपनिंग की है फैंस फिल्म का जश्न मना रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles